डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग (Big Bash League) 2022-23 में बुधवार को एक और कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी, जहां सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) का मुकाबला ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) से होगा. दोनों टीमें अंक तालिका (BBL 12 Points Table) में एक दूसरे से काफी दूर खड़ी हैं. ब्रिसबेन आखिरी पायदान पर है तो सिडनी सिक्सर्स चौथे स्थान पर है. सिडनी सिक्सर्स का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है और उन्होंने 7 में से 4 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 गंवाया है. दूसरी ओर ब्रिसबेन 6 मैच में से दो जीत के साथ आखिरी स्थान पर है. 

बिग बैश लीग में एडम जैम्पा का माकंडिंग वीडियो वायरल, रन आउट भी नहीं मिला और मैच भी गंवाया  

सिडनी सिक्सर्स में जोश फिलिप, जेम्स वाइंस और कर्टिस पैटरसन ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है तो गेंद से जैक्सन बर्ड हेडेन केर और डैनियल क्रिस्टियन ने धमाल मचाया है. दूसरी ओर ब्रिसबेन की टीम अभी तक एकजुट होकर प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही है. टीम ने दो मुकाबले जरूर जीते हैं. कॉलिन मुनरो और मैइकल नेसर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ ब्रिसबेन के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन करना चाहेंगे. 

ब्रिसबेन हीट की पूरी टीम: मैक्स ब्रायंट, कॉलिन मुनरो, मैट रेनशॉ, सैम बिलिंग्स, जिमी पीरसन (कप्तान/विकेटकीपर), रॉस व्हाइटली, माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, मार्क स्टेकेटी, मैथ्यू कुह्नमैन, मिचेल स्वेपसन, जेम्स बाजले, जोश ब्राउन और स्पेंसर जॉनसन.

सिडनी सिक्सर्स की पूरी टीम: कर्टिस पैटरसन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेम्स वाइंल, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिस्टियन, हेडन केर, सीन एबॉट, बेन द्वारशुइस, जैक्सन बर्ड, टॉड मर्फी, स्टीव ओ'केफे, इजहारुलहक नवीद, नवीन-उल-हक , जैक एडवर्ड्स और डैनियल ह्यूजेस.

भारत में कहां देखें Big Bash League 2022-23  

भारतीय क्रिकेट फैंस बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23 SYS vs BRH) के संस्करण को लाइव देख सकते हैं. बुधवार सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच मुकाबले (SYS vs BRH) को भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. 

कब से शुरू होगा Sydney Sixers vs Brisbane Heat का मुकाबला

4 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार दोपहर 12.35 बजे से ये मैच शुरू होगा, जबकि ऑस्ट्रेलियन में मौजूद क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को शाम 6.05 बजे से लाइव देख सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
big bash league 2022-23 live streaming Sydney Sixers vs Brisbane Heat live telecast in india bbl 12 sys vs brh
Short Title
सिडनी में मुनरो और बिलिंग्स मचाएंगे गदर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
big bash league 2022-23 live streaming Sydney Sixers vs Brisbane Heat live telecast in india bbl 12 sys vs brh
Caption

big bash league 2022-23 live streaming Sydney Sixers vs Brisbane Heat live telecast in india bbl 12 sys vs brh

Date updated
Date published
Home Title

सिडनी में मुनरो और बिलिंग्स मचाएंगे गदर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव