डीएनए हिंदी: पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) ने ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) को हराकर पांचवीं बार बिग बैश लीग (Big Bash League) का खिताब अपना नाम कर लिया है. पर्थ स्टेडियम (Perth Cricket Stadium) में खेले गए फाइनल में ब्रिसबेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए. जवाब में पर्थ ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले सीजन 2 में दोनों टीमें फाइनल में भिड़ी थीं, जहां पर्थ को ब्रिसबेन ने मात देकर अपना इकलौता खिताब जीता था. पर्थ की ओर से कप्तान एश्टन टर्नर ने सबसे अधिक 53 रन बनाए और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया.
THEY'VE DONE IT!!!!
— KFC Big Bash League (@BBL) February 4, 2023
THE @ScorchersBBL ARE #BBL12 CHAMPIONS!!! pic.twitter.com/MFNzhpuYUa
इस मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत धमाकेदार रही और जॉश ब्राउन ने 11 गेंद में ही 25 रन ठोक दिए. हालांकि दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर वह आउट हो गए. उसके बाद हीजलेट और मैकस्वीने ने टीम को 100 के पार पहुंचाया. दोनों के आउट होने के बाद सैम हैं और माक्स ब्रायंट ने टीम को 175 तक पहुंचाने में मदद की. जैसन बेहरनड्रॉफ ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत थोड़ी धीमी रही. 32 के स्कोर पर पर्थ को पहला झटका लगा. इसके बाद कैमरून बेनक्रॉफ्ट और एरॉन हर्डी बी कुछ खास नहीं कर सके. जोश इंग्लिस सधी हुई पारी और कप्तान एश्टन टर्नर की तूफानी बल्लेबाजी ने ब्रिसबेन हीट की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया. एश्टन टर्नर ने 32 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. बचा हुआ काम निक हॉब्सन और कूपर कॉनॉली ने कर दिया. हॉब्सन ने 7 गेंदों में 18 और कूपर ने 11 गेदों में 25 रन बनाकर पर्थ स्कॉर्चर्स की पांचवीं बार खिताब दिला दिया.
Nick 'The Hero' Hobson.
— KFC Big Bash League (@BBL) February 4, 2023
Never paying for a beer in Perth again #BBL12 #BBLFinals pic.twitter.com/1PURp6pjSg
पर्थ स्कॉर्चर्स की पूरी टीम
स्टीफन एस्किनाजी, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, एरोन हार्डी, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर (कप्तान), निक हॉब्सन, कूपर कोनोली, एंड्रयू टाय, डेविड पायने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर हेट्जोग्लू, मैथ्यू केली, क्रिस सबबर्ग और चार्ल्स स्टोबो
ब्रिसबेन हीट की पूरी टीम
सैम हेजलेट, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, सैम हैं, जिमी पीरसन (कप्तान), मैक्स ब्रायंट, माइकल नेसर, जेम्स बाजले, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन, विल प्रेस्टविज, मार्क स्टेकेटी, रॉस व्हाइटली और जैक विल्डरमुट.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेहरेनड्रॉफ की धार और एश्टन टर्नर की तूफान में उड़ी ब्रिसबेन हीट, पर्थ ने जीता BBL का पांचवां खिताब