डीएनए हिंदी: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और जिम्बाब्वे का मुकाबला खत्म हो चुका है और अब चर्चा सेमीफाइनल की हो रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 186 रन बनाए. जवाब में 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 115 रन पर ही ढेर हो गई. इस मैच में पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने जिम्बाब्वे को झटका दे दिया. इस ओवर में उन्होंने कोई रन भी नहीं दिया. इस तरह एक ही ओवर में उन्होंने दो कारनामा कर डाला. भारत के लिए अभी तक इस वर्ल्ड कप में भुवी ने शानदार गेंदबाजी की है.

सूर्या ने बरसाए चौके-छक्के, बने T20 World Cup में ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय

भुवनेश्वर कुमार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया और एक विकेट भी हासिल किया. इस तरह वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के ही जसप्रीत बुमराह के पास था, जो इस वर्ल्ड कप में चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने आज के मुकाबले में 3 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 11 रन दिए और एक विकेट हासिल किया. 

पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट

भारत ने ग्रुप में 2 में 5 मैच खेले और चार जीत हासिल की है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भुवनेश्वर कुमार ने इस साल पहले ओवर में 9 विकेट झटके हैं और तीसरे ओवर में 8 विकेट हासिल किए हैं. वह पावरप्ले में इस साल  पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबज भी गए हैं. अब भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा, जो 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bhuvneshwar Kumar Most Maiden Over in T20Is india vs zimbabawe most wicket in poweplay t20i
Short Title
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ओवर में ही रचा इतिहास, बना डाले ये रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhuvneshwar Kumar in T20 World Cup 2022
Caption

Bhuvneshwar Kumar in T20 World Cup 2022

Date updated
Date published
Home Title

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ओवर में ही रचा इतिहास, बना डाले ये रिकॉर्ड