डीएनए हिंदी: भगत सिंह की जयंती (Bhagat Singh Birth Anniversary) पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. उनके जीवन के कुछ चर्चित पहलुओं पर काफी बात की जाती है. उनके लेख और विचार आज भी लोगों को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं. हालांकि बहुत कम ही लोग जानते हैं कि भगत सिंह अच्छे खिलाड़ी भी थे. स्कूल-कॉलेज के दिनों में वह अपने साथियों के साथ फुटबॉल और दूसरे खेल खेलते थे. कॉलेज के जमाने में ही उनकी पहचान बेहतरीन वक्ता और लेखक के तौर पर बन गई थी और वह खेलों से दूर हो गए थे. 

फुटबॉल समेत कई खेलों के थे जानकार 
भगत सिंह जब लाहौर में पढ़ाई कर रहे थे तभी से उनके लेख पत्र-पत्रिकाओं में छपने लगे थे और जल्द ही वह चर्चित क्रांतिकारियों में शुमार हो गए. हालांकि स्कूल और इंटर कॉलेज के दिनों में वह फुटबॉल खेला करते थे और इसके अलावा उन्हें दूसरे खेलों का भी अच्छा अभ्यास था. इतना ही नहीं वह अपनी सेहत और शरीर को लेकर भी खासे जागरुक थे. भगत सिंह पर लिखी कई किताबों और लेख में इसका जिक्र है कि वह विचारों के साथ शरीर से भी खासे मजबूत थे. 

 

यह भी पढ़ें: जानिए क्या थी शहीद ए आजम भगत सिंह की लव स्टोरी?

क्रांतिकारी विचारों ने बदली दिशा 
कॉलज पहुंचने के बाद उनका रुझान किताबों और क्रांतिकारी घटनाओं के बारे में जानने की ओर मुड़ा. भगत सिंह को पढ़ना बहुत पसंद था और वह लगातार विश्व इतिहास, राजनीतिक विचारों और साहित्य का अध्ययन करने लगे थे. देश की आजादी और क्रांतिकारी विचारों ने उनकी खेल और मनोरंजन की दुनिया से दूरी बना दी और वह पूरी तरह से आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए थे. आज भगत सिंह के नाम पर देश में कई खेल प्रतियोगिताएं भी होती हैं. 

यह भी पढ़ें: Ajay Devgn से सोनू सूद तक, शहीद Bhagat Singh बनकर इन एक्टर्स ने जीता दिल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bhagat Singh Birth Anniversary know unknown facts about him he used to play football 
Short Title
क्रांतिकारी, शानदार लेखक... लेकिन क्या आप जानते हैं भगत सिंह फुटबॉलर भी थे?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Bhagat Singh Life Facts
Caption

 Bhagat Singh Life Facts

Date updated
Date published
Home Title

क्रांतिकारी, शानदार लेखक... लेकिन क्या आप जानते हैं भगत सिंह फुटबॉलर भी थे?