डीएनए हिंदी: BCCI ने सितंबर में आयोजित होने वाली Global T20 Namibia में बंगाल क्रिकेट टीम के खेलने के अनुरोध को ठुकरा दिया है. इस T20 लीग में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने अपनी सीनियर पुरुष टीम को खेलने भेजने के लिए अनुमति मांगी थी. BCCI की अनुमति के बिना ही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने टीम के घोषणा भी कर दी थी. उस टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई थी.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि BCCI अपनी किसी भी टीम या खिलाड़ी को विदेशी फ्रैंचाइजी T20 लीग में खेलने या शामिल होने की अनुमति नहीं देता है. हालांकि, ये लीग ICC की एसोसिएट्स सदस्य, क्रिकेट नामीबिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है. जिसमें आईपीएल के तर्ज पर कोई फ्रैंचाइजी या ऑनरशिप शामिल नहीं है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अधिकारियों ने औपचारिक रूप से BCCI से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट मांगा था.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल को जवाब में बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि वह खिलाड़ियों को टी20 टूर्नामेंट में शामिल नहीं होने की अनु्मति नहीं देगा. Board of Control for Cricket in India के आदेश का पालन करते हुए Cricket Association of Bengal ने क्रिकेट नामीबिया को जानकारी दे दी है कि उनके लिए टीम उतारना संभव नहीं होगा. बता दें कि नामीबिया की राष्ट्रीय टीम टूर्नामेंट में शामिल होने वाली एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टीम होगी.
CWG 2022: भारत के 22 में से तीन गोल्ड इस खिलाड़ी ने जीते, तोड़ दिया 16 साल पुराना रिकॉर्ड
हालांकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की घरेलू फ्रेंचाइजी मोमेंटम मल्टीप्ली टाइटन्स और पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी की लाहौर कलंदर्स ने भाग लेने के लिए सहमति जताई है. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो सभी टीमें अगस्त के आखिरी सप्ताह तक नामीबिया पहुंच सकती हैं. नौ दिन तक चलने वाले ये टूर्नामेंट सितंबर आयोजित होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विदेशी T20 लीग के लिए बंगाल क्रिकेट ने टीम कर दी घोषित, जब BCCI को पता चला तो..