IPL 2025 की रिटेंशन लिस्ट आने के बाद मेगा ऑक्शन को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर नहीं कराने का फैसला किया है. स्टोक्स ने व्यस्त शेड्यूल के चलते आईपीएल छोड़ने का मन बनाया है. उन्होंने पिछले सीजन के ऑक्शन में भी अपना नाम नहीं दिया था. स्टोक्स आईपीएल में आखिरी बार 2023 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेले थे.
ये भी पढ़ें: 'छोड़ दो क्रिकेट...' रन आउट होने के बाद बुरी तरह ट्रोल हो रहे विराट कोहली
बेन स्टोक्स ने अपने करियर की शुरुआत से ही टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दी है. इंग्लैंड को आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया से बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. स्टोक्स इसके लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं. इसके अलावा वह ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड के लिए फिर से टी20 और वनडे खेलने पर विचार कर रहे हैं.
टेलिग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, बेन स्टोक्स व्हाइट-बॉल क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं. वह इंग्लैंड के लिए आखिरी टी20 मैच 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे. वहीं वनडे इंटरनेशनल के रिटायरमेंट से यू-टर्न लेकर उन्होंने 2023 ODI वर्ल्ड कप में वापसी की थी. आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को देखते हुए स्टोक्स ने संकेत दिए हैं कि वह फिर से वनडे खेलना चाहते हैं.
क्या बैन से डर गए स्टोक्स?
अतीत में इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद सीजन शुरू होने से पहले अचानक अपना नाम वापस लेकर चौंकाया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नए नियम पेश किए हैं. जिसके तहत अगर कोई खिलाड़ी बिना किसी वैलिड कारण के अपना नाम वापस लेता है तो उस पर दो साल का बैन लगाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि बेन स्टोक्स ने बैन से डरकर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं जाने का फैसला किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL 2025 में नहीं खेलेगा इंग्लैंड का ये धाकड़ ऑलराउंडर, बैन से डरकर लिया फैसला!