डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मुक़ाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा. इस मुक़ाबले में अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा देती है, तो चार साल बाद इंग्लैंड कोई T20 सीरीज़ हारेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने ही साल 2018 में इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में 2-1 से शिकस्त दी थी. ये मुक़ाबला शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं.

भारत से ही टी20 सीरीज़ हारी थी इंग्लैंड

साल 2018 में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज़ में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी उसके बाद इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 2019 में और फिर 2020 में धूल चटाई. साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 2-1 और श्रीलंका को 3-0 से हराने वाली इंग्लैंड टीम ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई थी. भारत के खिलाफ पहला टी20 मुक़ाबला हारने के बाद से अंग्रेजों पर फिर से सीरीज़ हारने का दबाव है. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) दूसरे टी20 को जीत लेती है, तो इंग्लैंड की टीम 4 सालों बाद कोई टी20 सीरीज़ गंवाएगी.

पहले T20 में भारत ने हासिल की जीत

इससे पहले गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मुक़ाबले में भारत ने 50 रनों से इंग्लैंड को हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल की थी. उस मैच में इकलौता अर्धशतक लगाने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गेंद से भी कमाल किया था और 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई थी. दूसरी ओर इंग्लिश बल्लेबाज़, भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नज़र आए थे. दूसरे टी20 में इन खिलाड़ियों से कुछ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो उन्होंने साउथैंप्टन में किया था.

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बेटे ने पिता को कोच बनाने की सौरभ गांगुली से की थी सिफारिश, जानें पूरी कहानी   

विराट पर होगी सबकी निगाहें

दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम के साथ विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रविंद्र जडेजा जैसे धुरंधर खिलाड़ी जुड़ जाएंगे. जिससे टीम पहले से और मजबूत नज़र आ रही है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत से भारतीय फैंस आतिशी पारी की उम्मीद करेंगे. हालांकि सबकी नज़र विराट कोहली पर रहने वाली है। विराट की फॉर्म लगातार टीम की चिंता बढ़ा रही है. फरवरी में अपनी आखिरी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विराट इस साल अंतरराष्ट्रीय T20 में रन बनाने के मामले में टॉप 50 खिलाड़ियों की सूची में भी नहीं हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि बर्मिंघम में विराट का बल्ला कैसे बोलता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
beating england cricket team india can achieve this achievement in t20
Short Title
साल 2018 के बाद से इंग्लैंड की टीम एक भी द्विपक्षीय T20 सीरीज़ नहीं हारी है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
INDIA CAN ACHIEVE THIS TARGET
Caption

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम कर सकती है ये कारनामा

Date updated
Date published
Home Title

चार साल बाद फिर से मंडरा रहा है इंग्लैंड पर सीरीज़ हारने का खतरा