बिग क्रिकेट लीग 2024 में एमपी टाइगर्स और यूपी ब्रिज स्टार्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस मैच में एक मजेदार वाकया घटा है. क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अद्भुत नजारे देखने को मिलते रहते हैं. फैंस कोई मजेदार खेल का लुत्फ उठाते है. लेकिन इस बार एक चमत्कार हुआ है कि बल्लेबाज बोल्ड होने के बाद भी आउट नहीं हुआ. खास बात ये है कि न तो ये नो बॉल थी और न ही ये डेड बॉल थी. गेंदबाज बॉलिंग करता है और गेंद स्टंप पर टकराती है, लेकिन बल्लेबाज की किस्मत ऐसी थी कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा. बोल्ड होने के बाद बेल्स एक स्टंप पर रुक जाती है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

क्रिकेट मैदान पर हुआ चमत्कार

बिग क्रिकेट लीग 2024 में  एमपी टाइगर्स और यूपी ब्रिज स्टार्स के बीच बीती रात मुकाबला खेला गया था. इस मैच में एमपी टाइगर्स गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं ब्रिज स्टार्स के कप्तान चिराग गांधी बल्लेबाजी कर रहे थे और 98 रनों पर बैटिंग कर रहे थे. वहीं टाइगर्स की ओर से पवन नेगी गेंदबाजी कर रहे थे. नेगी की तीसरी गेंद पर चिराग बोल्ड होते हैं, लेकिन बेल एक स्टंप पर रुक जाती है और बेल्स नीचे नहीं गिरती है. एक बेल एक स्टंप पर और एक बेल बचे हुए दो स्टंप पर रुकी रहती है. चिराग इस तरह बोल्ड होने के बाद भी ऑउट नहीं होते हैं. 

चिराग ने जड़ा शतक

यूपी ब्रिज स्टार्स के कप्तान चिराग गांधी ने एमपी टाइगर्स के खिलाफ दमदार शतक जड़ा है. जब चिराग बोल्ड हुए तो वो 52 गेंदों में 98 रनों के स्कोर पर खेल रहे थे. हालांकि किस्मत उनके साथ और उनकी किस्मत में वो शतक लिखा था. क्योंकि इस तरह ऑउट होने से बचना ये हर बार नहीं होता है. चिराग ने 58 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. 

बता दें कि टाइगर्स ने 20 ओवरों में 239 रन बना दिए थे. टीम के लिए सकेत शर्मा ने 52 गेंदों में 101 रन बनाए थे. इसके अलावा पवन नेगी ने 38 गेंदों में नाबाद 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं चिराग ने भी शतक जड़ा, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. यूपी की टीम 20 ओवरों में 168 रन बना सकी और 71 रनों से मुकाबला गंवा दिया.

यह भी पढ़ें- 5वें दिन का पहला सेशन खत्म, 260 रनों पर सिमटी टीम इंडिया की पारी; ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है मैच

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
bcl 2024 Stump rattled but bails did not came down in big cricket league 2024 watch CRAZIEST MOMENTS IN CRICKET HISTORY
Short Title
क्रिकेट मैदान पर हुआ 'चमत्कार', बोल्ड होने के बाद एक स्टंप पर रुकी बेल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बिग क्रिकेट लीग 2024
Caption

बिग क्रिकेट लीग 2024

Date updated
Date published
Home Title

क्रिकेट मैदान पर हुआ 'चमत्कार', बोल्ड होने के बाद एक स्टंप पर रुकी बेल; वीडियो देख चकरा जाएगा सिर
 

Word Count
488
Author Type
Author
SNIPS Summary
क्रिकेट के मैदान पर चमत्कार हुआ है और बल्लेबाज बोल्ड होने के बाद भी ऑउट नहीं हुआ है. वीडियो देखकर आपका दिमाग चिकरा जाएगा.