डीएनए हिंदी: टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जगह शायद की कोई ले सके. धोनी ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में ऐसी सनसनी मचाई वैसा आज तक किसी कप्तान ने नहीं किया. 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई जीत दिलाई. मैदान पर मस्त रहने वाले धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. 2013 के बाद टीम इंडिया एक और आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी. सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचकर टीम को हार का मुंह देखना पड़ रहा है.
पार्ट-टाइम वीकेटकीपर्स की भी खराब परफॉर्मेंस ने अब टीम इंडिया में अनिश्चितता का माहौल बना दिया है. इसकी मुख्य वजह पिछले कुछ समय से आईसीसी टूर्नामेंटों में खराब प्रदर्शन है. इसके साथ ही खिलाड़ियों का बेहतर चुनाव न होना भी टीम की खराब परफॉर्म की वजह बनी हुई है.
ये भी पढ़ें - वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, ऋषिकेश कानिकर बनें बैटिंग कोच
शुरुआती दौर में धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जाने वाले क्रिकेटर ऋषभ पंत अब टीम के लिए बोझ बन गए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बारे में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं कि उन्होंने संजू सैमसन का करियर बर्बाद कर दिया. पंत से पहले सैमसन ने टीम इंडिया में डेब्यू किया था लेकिन वह पंत जितने मैच नहीं खेल सके.
धोनी के वारिस होने के टैग के अलावा पंत में धोनी में एक भी खूबी नहीं है. वहीं संजू सैमसन में धोनी की कई खूबियां हैं. धोनी की तरह शानदार बैटिंग करने के साथ-साथ सैमसन विकेटों के पीछे भी शानदार प्रदर्शन करने से नहीं चूकते. साथ ही वह धोनी की तरह कूल हैं. इन खूबियों के बावजूद सैमसन को लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें - फीफा की हॉटेस्ट फैन का नया वीडियो वायरल, जापान को इस अंदाज में चिढ़ाया
सैमसन को न्यूजीलैंड टी-20 और ओडीआई सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला. हालांकि, इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिला. सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था.
आखिरी समय में पंत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए. सभी ने सोचा था कि उनकी जगह सैमसन को चुना जाएगा. लेकिन बीसीसीआई ने ऐसा नहीं किया. राहुल को पहले वनडे में बतौर विकेटकीपर रिंग में उतारा गया था. राहुल ने अहम समय पर कैच छोड़ा और मैच को हाथ से जाने दिया. ऐसे में बीसीसीआई और टीम सेकेक्टर्स को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीम इंडिया को है एक और धोनी की जरूरत, पार्ट टाइम विकेट कीपर्स के सहारे कब तक चलेगी टीम?