भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शुक्रवार 29 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम की नई वनडे जर्सी लांच की है. बोर्ड ने इसकी वीडियो अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह और महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नई जर्सी का अनावरण किया है. हालांकि इस बार बीसीसीआई ने जर्सी में कई बड़े बदलाव किए हैं. आइए जानते हैं कि इस बार जर्सी की खासियत क्या-क्या है.
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम की नई वनडे जर्सी लांच कर दी है. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि जय शाह और महिला भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर दिखाई दे रही हैं. वहीं इस जर्सी का अनावरण बीसीसीआई हेडक्वार्टर मुंबई में हुआ है. हालांकि मेंस टीम इंडिया से पहले महिला टीम इंडिया इस जर्सी को पहनकर मैदान पर उतरने वाली है. क्योंकि पुरुष भारतीय टीम बॉर्डर-गालस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं.
📍 BCCI Headquarters, Mumbai
— BCCI (@BCCI) November 29, 2024
Mr Jay Shah, Honorary Secretary, BCCI & Ms Harmanpreet Kaur, Captain, Indian Cricket Team unveiled #TeamIndia's new ODI jersey 👏 👏@JayShah | @ImHarmanpreet | @adidas pic.twitter.com/YujTcjDHRO
जर्सी में क्या है खासियत?
आपको बता दें कि इस बार बीसीसीआई ने अलग हटकर जर्सी बनाई है. पिछले जर्सी में कंधो पर ऑरेंज कलर था और ब्लू जर्सी थी. लेकिन इस बार खिलाड़ियों के कंधो पर तिरंगा होने वाला है. हालांकि तिरंगा के साथ-साथ कंधों पर तीन सफेद पट्टी भी पड़ी हुई है. इसके अलावा जर्सी के आगे DREAM 11 लिखा है, जिसके नीचे INDIA लिखा है. वहीं एक तरह बीसीसीआई का लोगो है, जबकि दूसरी तरफ एडिडास कंपनी का लोगो दिया गया है.
महिला टीम इंडिया पहले पहनेगी नई जर्सी
महिला भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर ही टीम इंडिया नई जर्सी पहनने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 5 दिसंबर से होगा.
नई जर्सी कब पहनेगी मेंस क्रिकेट टीम
गौरतलब है कि महिला क्रिकेट के बाद पुरुष क्रिकेट टीम इस नइ जर्सी के साथ मैदान पर नजर आएगी. हालांकि टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. इसके बाद टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल वनडे सीरीज खेलनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा. इसी दौरान टीम इंडिया नई जर्सी के साथ नजर आएगी.
यह भी पढ़ें- पाक से मेजबानी छिनने की चर्चा के बीच टली ICC बोर्ड मीटिंग, भारत फिर बोला- नहीं जाएगी टीम इंडिया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Team India New Jersey: सामने आई टीम इंडिया की नई जर्सी, लुभा लेगा फर्स्ट लुक, ये हैं खासियत