आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा हुआ है. वर्ल्ड कप इसी साल जून में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 टीम से दूर चल रहे थे, लेकिन 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित-विराट की वापसी हुई थी. वहीं अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा ही भारत की कप्तानी करेंगे और विराट कोहली की टीम में वापसी होगी.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का किया ऐलान, स्टोक्स ने किया एक बदलाव
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राजकोट में निरंजन शाह स्टेडियम के नाम का अनावरण करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में ये पुष्टि की है कि रोहित शर्मा ही आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि विराट कोहली भी टी20 वर्ल्ड कप में टीम में वापसी करेंगे. इस कार्यक्रम में शाह ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल की हार का भी जिक्र किया है और बताया है कि कैसे उस हार से दिल टूटा है. हालांकि फाइनल के हार के बाद भी शाह ने रोहित शर्मा पर भरोसा जताया है.
जय शाह ने कार्यक्रम में कहा, "हम शायद 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल हार गए हैं. लेकिन हमने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की, जिससे हमने लाखों दिल जीते. मुझे विश्वास है कि भारत वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित की कप्तानी में जीतेगा और हम भारत का झंडा गाड़ेंगे." बता दें कि जय शाह के इस भाषण के दौरान भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले शामिल थे. इसके अलावा आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी मौजूद थे. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी कार्यक्रम में शामिल थे.
ये देश करेगा टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका करने वाला है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब अमेरिका किसी प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. इस बार कुल 55 मुकाबले खेले जाने हैं. भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. जबकि टीम इंडिया 9 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगी. वहीं वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 जून और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा.
ऐसा है भारत का टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल
5 जून 2024, भारत बनाम आयरलैंड
9 जून 2024, भारत बनाम पाकिस्तान
12 जून 2024, भारत बनाम यूएसए
15 जून 2024, भारत बनाम कनाडा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ICC T20 World Cup 2024, Rohit Sharma-Virat Kohli
टी20 वर्ल्ड कप में Rohit Sharma ही होंगे भारत के कप्तान, Virat Kohli की भी वापसी तय