भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव किए हैं. 11 अक्टूबर (शुक्रवार) से रणजी ट्रॉफी का पहला राउंड शुरू हुआ. इसके साथ ही भारत में नए घरेलू सीजन का आगाज हो गया. सीजन शुरू होने से एक दिन पहले यानी 10 अक्टूबर को बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बदले हुए नियमों के बारे में जानकारी दी. इसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी से लेकर पॉइंट बांटवारे तक के नए नियम शामिल हैं. बोर्ड ने क्या-क्या बदलाव किए हैं, आइए जानते हैं.

बीसीसीआई ने बदले ये 4 नियम

  1. चोट के अलावा किसी भी कारण से रिटायर होने वाले बल्लेबाज को आउट माना जाएगा. विपक्षी टीम के कप्तान की सहमति से भी उसे दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलेगा. 
  2. गेंदबाजी टीम ने अगर गेंद पर लार लगाई है, तो गेंद को तुरंत बदलना होगा और पेनल्टी भी लगेगी.
  3. बल्लेबाज एक रन दौड़ने के बाद रुक जाता है और ओवरथ्रो के बाद दोबारा एक-दूसरे को क्रॉस करने से पहले से बाउंड्री हो जाती है तो स्कोर में सिर्फ बाउंड्री यानी 4 रन जुड़ेंगे. बीसीसीआई ने कहा है कि इस नियम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान हुए समझौते के तहत बदला गया है.
  4. सीके नायडू प्रतियोगिता में पॉइंट बंटवारे को लेकर नियमों में बदलाव किए गए हैं. इसके लिए दो परिस्थितियां बताई गई हैं.

परिस्थिति 1: टीम 'ए' पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 98 ओवर में 398 रन पर ऑल आउट हो जाती है तो उसे 4 बैटिंग पॉइंट मिलेंगे. वहीं फील्डिंग करते समय टीम 'ए' को 5 पेनल्टी रन दिए जाते हैं, तो उसका स्कोर अब 98 ओवर में 403 रन हो जाएगा और उसे 5 बैटिंग पॉइंट मिलेंगे.

परिस्थिति 2: टीम 'ए' पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 100.1 ओवर में 398 रन पर ऑल आउट हो जाती है तो उसे 4 बैटिंग पॉइंट मिलेंगे. वहीं फील्डिंग करते समय अगर टीम 'ए' को 5 पेनल्टी रन मिलते हैं, तो उसका स्कोर 100.1 ओवर में 403 रन तो हो जाएंगे लेकिन उसे 5वां बैटिंग पॉइंट नहीं मिलेगा.

कहां लागू होंगे ये नियम?

बदले गए नियम बीसीसीआई के सभी घरेलू मैचों में लागू होंगे. ये नियम रणजी ट्रॉफी के अलावा सभी मल्टी-डे मैचों और लिमिटेड ओवर के मुकाबलों में भी लागू किए जाएंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में वही नियम चलेंगे, जो आईसीसी ने तय किए हैं.


ये भी पढ़ें: कौन हैं Sumit Antil? नीरज चोपड़ा से अपनी तुलना को लेकर कही ये बात 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
BCCI New Domestic Cricket Rules Retired batters deemed out Strict Punishment on Applying Saliva Ranji Trophy
Short Title
BCCI ने घरेलू क्रिकेट के 4 नियम बदले, रिटायर होने पर नहीं मिलेगी दोबारा बैटिंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BCCI New Domestic Cricket Rules Retired batters deemed out Strict Punishment on Applying Saliva Ranji Trophy
Caption

विराट कोहली.

Date updated
Date published
Home Title

BCCI ने घरेलू क्रिकेट के 4 नियम बदले, रिटायर होने पर नहीं मिलेगी दोबारा बैटिंग; गेंद पर थूक लगाया तो लगेगी पेनल्टी

Word Count
432
Author Type
Author