भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसके बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. वनडे सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलना है. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने एक प्लान तैयार किया है, जिसके तहत हर तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होंगे. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. 

इससे पहले बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान रखने का फैसला किया था. लेकिन अब बोर्ड इसमें बदलाव कर सकता है. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया था और फिर बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया था. जबकि वनडे और टेस्ट में रोहित ही कप्तानी कर रहे थे. लेकिन अब बोर्ड तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाने की तैयारी कर रही है. 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने क्रिकब्लॉगर से कहा, "भारत को जल्द ही तीन प्रारूपों के लिए तीन कप्तान मिलने वाले हैं. ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि कप्तान कैसा प्रदर्शन करते हैं. इस प्रकार का परिवर्तन चरण सिस्टम के लिए बहुत नाजुक हो सकता है, लेकिन बोर्ड इसके लिए तैयार है."

विराट और हार्दिक बन सकते हैं कप्तान

रिपोर्ट के अनुसार, हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि विराट कोहली एक बार फिर टेस्ट में कप्तानी करें. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली टेस्ट में फिर कप्तानी करेंगी. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में हार्दिक पांड्या वनडे टीम के कप्तान बन सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि गंभीर चाहते थे कि हार्दिक को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपकप्तान बनाया जाए. लेकिन सिलेक्टर्स और रोहित शर्मा ने इसे नकार दिया था.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के घर गूंजी किलकारियां, दूसरी बार बने पिता

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bcci might split captaincy in all three formats after Rohit sharma virat kohli as test captain and hardik pandya in odi know whole details
Short Title
BCCI ने तैयार किया सुपर प्लान, हर फॉर्मेट में होगा अलग कप्तान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विराट कोहली-बीसीसीआई
Caption

विराट कोहली-बीसीसीआई

Date updated
Date published
Home Title

BCCI ने तैयार किया सुपर प्लान, हर फॉर्मेट में होगा अलग कप्तान; विराट कोहली को फिर मिलेगी टेस्ट कप्तानी?
 

Word Count
340
Author Type
Author
SNIPS Summary
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई ने एक सुपर प्लान तैयार किया है, जिसको लेकर तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान देखे जा सकते हैं. वहीं विराट कोहली को भी कप्तान बनाया जा सकता है.