डीएनए हिंदी: अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप (ICC ODI World Cup 2023) के लिए अगर आईसीसी के प्रसारण राजस्व पर 21. 84 प्रतिशत टैक्स सरचार्ज लगाने के अपने फैसले पर केंद्र सरकार (Central Government) अडिग रहती है तो बीसीसीआई को करीब 955 करोड़ रूपये का नुकसान हो सकता है. भारत में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवरों का विश्व कप होना है. टैक्स सरचार्ज के मायने हैं कि शुरूआती कीमत के अलावा किसी वस्तु या सर्विस पर अतिरिक्त फीस या कर लगाना. यह आम तौर पर मौजूदा कर में जोड़ा जाता है और किसी वस्तु या सेवा पर दिखाई गई कीमत में शामिल नहीं होता.

T20 World Cup से पहले वॉर्नर हुए चोटिल, वीडियो में देखें कैसे लगी थी चोट

आईसीसी के चलन के अनुसार मेजबान देश को सरकार से वैश्विक टूर्नामेंटों के आयोजन के लिए कर में रियायत लेनी होती है. भारत के कर नियमों में इस तरह की छूट का प्रावधान नहीं है. 2016 में टी20 विश्व कप की मेजबानी में भी बीसीसीआई को ऐसी छूट नहीं मिली थी और उसे 193 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ था. यह मामला अभी आईसीसी ट्रिब्यूनल में पेंडिग है. बोर्ड की 18 अक्टूबर को होने वाली एजीएम से पहले प्रदेश ईकाइयों को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया , "आईसीसी का अगला बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी विश्व कप 2023 में अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है. बीसीसीआई को अप्रैल 2022 तक आईसीसी को कर छूट के बारे में बताना था.

IND W vs SL W: 7वीं बार खिताब जीतने श्रीलंका से टकराएगी भारतीय टीम, जानें कब-कहां और कैसे देखें live

आईसीसी ने समय सीमा बढाकर 31 मई कर दी थी. बीसीसीआई ने इस वित्तीय वर्ष की शुरूआत में आईसीसी को बताया था कि 10 प्रतिशत कर (सरचार्ज के अलावा) देना पड़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया कि अगर 21.84 प्रतिशत कर चुकाना पड़ा तो आईसीसी से बोर्ड के राजस्व पर इसका विपरीत असर पड़ेगा. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई टैक्स  सरचार्ज मौजूदा 21.84 प्रतिशत से घटाकर 10.92 प्रतिशत लाने के लिए बातचीत कर रहा है. अगर ऐसा हो पाता है तो उसे राजस्व में 430 करोड़ रूपये नुकसान होगा. आईसीसी के 2016 से 2023 के बीच के राजस्व पूल में बीसीसीआई का हिस्सा करीब 3336 करोड़ रूपये है. आईसीसी को भारत में 2023 में होने वाले इस टूर्नामेंट के प्रसारण से 4400 करोड़ रूपये राजस्व मिलने की उम्मीद है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bcci lose 955 crore rupees government tax 2023 odi world cup host
Short Title
वर्ल्ड कप से पहले BCCI को बड़ा झटका, इस वजह से होने वाला है 955 करोड़ का नुकसान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Government Tax on BCCI
Caption

Government Tax on BCCI 

Date updated
Date published
Home Title

वर्ल्ड कप से पहले BCCI को बड़ा झटका, इस वजह से होने वाला है 955 करोड़ का नुकसान