चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 जनवरी को हो सकता है. इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. संजू पर बीसीसीआई बड़ा एक्शन ले सकती है.
हाल ही में संजू सैमसन और केरल क्रिकेट संघ (KSA) के साथ कथित तौर पर विवाद हुआ था. संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. जिसमें वो खेलते हुए नजर आ सकते है.
जानिए क्यों बीसीसीआई ले सकती है एक्शन
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में ना खेलने का फैसला किया था. जिसकी वजह से बीसीसीआई उनसे काफी नाखुश है. इन दिनों भारतीय क्रिकेट में स्टार खिलाड़ी के घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर बवाल मचा हुआ है.
सैमसन ने बीसीसीआई के घरेलू वनडे टूर्नांमेंट में ना खेलने की जानकारी अपनी क्रिकेट बोर्ड को दे दी थी. जिसकी वजह से उनको विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया था.
लेकिन वो हाल ही में राजस्थान रॉयल्स की कैप में अभ्यास करते हुए नजर आए. जिसपर बीसीसीआई उनसे खफा हो गई है. पिछले साल ही ईशान और श्रेयस अय्यर के साथ भी इसी तरह का मामला हुआ था.
अय्यर और ईशान पर हो चुका है एक्शन
पिछले साल भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट को अहमियत ना देकर आईपीएल के कैप में हिस्सा लिया था. जिसकी वजह से बीसीसीआई ने इन दोनों क्रिकेटरों पर एक्शन लेते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.
ऐसे में अब लग रहा है कि BCCI संजू सैमसन पर एक्शन लेगी या नहीं. संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में 2 शतक लगाए थे. जिसकी वजह से फैंस को फिर उम्मीद है कि उनका बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ भी बोलेगा.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

संजू सैमसन पर एक्शन लेने की मूड में BCCI! कट सकता है चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से पत्ता, जानिए क्या है पूरा मामला