बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई कई बदलाव करने के लिए तैयारी कर रही है. इसी वजह से बीसीसीआई ने 12 जनवरी 2025 को स्पेशन जनरल मीटिंग रखने की घोषणा की है. इस मीटिंग पर बीसीसीआई सेक्रेटरी और ट्रेजरर पद के चुनाव को लेकर चर्चा होनी है. इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर चर्चा हो सकती है.
गंभीर पर भी हो सकती है चर्चा
टेलीग्राफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर और उनकी कोचिंग में टीम के प्रदर्शन पर बातचीत होने की संभावना है. हालांकि इस बैठक में ये प्राथमिक मुद्दा नहीं है. हाल ही में गंभीर को कोचिंग में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से हारी है. इससे पहले टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारी थी. उससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई थी.
गंभीर के पास होगा आखिरी मौका?
आपको बता दें कि गौतम गंभीर के पास अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ही आखिरी मौका होगा. क्योंकि गंभीर की कोचिंग टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार गई थी. अब गंभीर को चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी काबिलियत साबित करना ही होगा. वरना उनके लिए ये आखिरी मौका हो सकता है.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी और टीम ने 5 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलना का सपना भी टूट गया.
यह भी पढ़ें- 'नीतीश रेड्डी को टीम से बाहर करो...', ये क्या कह गए पूर्व क्रिकेटर; अपने बयान से सभी को चौंकाया
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खतरे में पड़ी Gautam Gambhir का नौकरी? इस दिन BCCI देखेगा हेड कोच का रिपोर्ट कार्ड