आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आझ यानी बुधवार 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मुकाबले से होने जा रही है. इससे पहले ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, बीसीसीआई ने अपने नियमों को में बदलाव किया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हारने के बाद बीसीसीआई ने नई रूल पॉलिसी बनाई थी, जिसमें विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों के साथ उनकी फैमिली जाने पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब बीसीसीआई ने एक और नया फैसला लिया है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
बीसीसीआई ने दी प्लेयर्स को इजाजत?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को एक खुशखबरी दी है. बीसीसीआई ने अपना ही नियम तोड़ दिया है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खिलाड़ियों को फैमिली रखने की अनुमति दे दी है. लेकिन शर्त ये है कि खिलाड़ी अपने पैरेंट या वाइफ से सिर्फ एक दिन के लिए मिल सकते हैं. अब खिलाड़ियों को एक मैच के लिए फैमिली रखने के लिए बीसीसीआई से इजाजत लेनी होगी. जैसे कोई मैच में खिलाड़ी अपनी फैमिली को रखना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें बीसीसीआई को उस मैच की जानकारी देनी होगी. उसके अनुसार ही खिलाड़ी को अनुमति मिलेगी.
बीसीसीआई ने बनाया था ये नियम
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से हारने के बाद बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग रखी थी. जहां कुछ नए नियम का निर्माण हुआ था. इसमें भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी दौरे के लिए फैमिली जाने पर रोक लगाई थी. नियमों के तहत अगर कोई टूर्नामेंट 45 या उससे ज्यादा दिनों तक चलता है, तो फैमिली खिलाड़ियों के साथ सिर्फ 14 दिन तक रह सकते हैं. लेकिन अगर उस टूर में कम दिन है, तो ये नियम 7 दिन का होगा.
दुबई में खेलेगी टीम इंडिया अपने सारे मैच
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टीम इंडिया अपना पहला मैच कल यानी गुरुवार 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है. टीम इंडिया टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी. लेकिन बांग्लादेश की टीम उन्हें कड़ी टक्कर देने वाली है. हालांकि अब देखना ये है क्या ये मैच रोमांचक होगा या टीम इंडिया एकतरफा मुकाबला अपने नाम करती है.
यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: कब, कहां और कैसे फ्री में देखें पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BCCI-Indian Cricket Team
BCCI ने खुद तोड़ा अपना नियम, चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों को परिवार से मिलने की दी इजाजत? जानें क्या है पूरा मामला