डीएनए हिंदी: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही बीसीसीआई ने एक भारतीय क्रिकेटर पर बैन लगा दिया है. धोखाधड़ी के आरोपों से घिरे इस क्रिकेटर पर बीसीसीआई ने दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही कहा गया है कि दो साल के बाद ही यह खिलाड़ी बीसीसीआई के किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएगा. यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब भारतीय क्रिकेट टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और अभी तक अपने सारे मैच जीत चुकी है. आज टीम इंडिया अपना 6वां मैच इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेलेगी. इंग्लैंड टीम इस बार वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुकी है.
आरोप हैं कि क्रिकेटर वंशज शर्मा ने अलग-अलग जन्मतिथियों वाले कई बर्थ सर्टिफिकेट जमा किए थे. इसी बारे में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट असोसिएशन (JKCA) ने शनिवार को इस बारे में बयान जारी किया. JKCA ने अपने बयान में कहा कि गलत बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने के आरोप में वंशज शर्मा पर दो साल का बैन लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- 'पांच महीनों से नहीं मिली पाकिस्तानी प्लेयर्स को सैलरी,' इस दिग्गज के खुलासे से मची सनसनी
दो साल तक BCCI टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे वंशज
वह अगले दो साल तक बीसीसीआई के किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वशंज शर्मा पर लगा यह बैन 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. कहा गया है कि दो साल का बैन झेलने के बाद ही वंशज शर्मा किसी भी स्तर पर टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएंगे. वह इस दौरान किसी भी एज ग्रुप के टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे.
यह भी पढ़ें- सेमीफाइनल से पहले नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पंड्या, चोट पर आई बड़ी अपडेट
बता दें कि वर्ल्ड कप लगभग आधा बीत चुका है और टीम इंडिया आज अपना 6वां मैच खेलने जा रही है. लगातार पांच मैच जीतने की वजह से टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. आज इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम के कदम और भी मजबूत हो जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Representative Image
इस भारतीय क्रिकेटर पर लग गया 2 साल का बैन, जानिए BCCI ने क्यों लिया एक्शन