भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अचानक एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल के बोर्ड में बीसीसीआई ने अपने प्रतिनिधियों की घोषणा की है. बीसीसीआई सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. बोर्ड ने राजीव शुक्ला को अहम जिम्मेदारी सौंप दी है. आशीष शेलार को भी बड़ा जिम्मा मिला है. वहीं अब जय शाह की कुर्सी पर राजीव शुक्ला बैठने वाले हैं. आइए जानते हैं कि आखिर शुक्ला को कौना पद मिला है.
जय शाह की कुर्सी पर बैठेंगे राजीव शुक्ला?
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के अपने अधिकारी एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. बोर्ड ने राजीव शुक्ला को एशियन क्रिकेट काउंसिल बोर्ड में कार्यकारी बोर्ड सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले जय शाह इस पद को संभालते थे. लेकिन आईसीसी के चैयरमैन बनने के बाद ACC उनकी कुर्सी खाली थी, जो अब राजीव शुक्ला दे दी गई है. वहीं अब राजीव शाह की कुर्सी पर बेठेंगे. वहीं आशीष शेलार को बीसीसीआई के पेदन बोर्ड दस्य के रूप में एसीसी बोर्ड में नियुक्त किया गया है.
NEWS 🚨 - BCCI’s Appointments to the ACC Board.
— BCCI (@BCCI) March 7, 2025
Mr. Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) will represent the BCCI as an Executive Board Member on the ACC Board.
Mr. Ashish Shelar (@ShelarAshish) will be the BCCI representative on the ACC Board as the Ex-Officio Board Member.
More… pic.twitter.com/mEW5n5fcD4
बीसीसीआई सचिव ने कही ये बात
बीसीसीआई सचिन देवजीत सैकिया ने बताया, बीसीसीआई के सभी पदाधिकारियों और टॉप काउंसिल की ओर से हम राजीव शुक्ला और आशीष शेलार को एसीसी बोर्ड में उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हम उम्मीद है कि वो एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने के साथ-साथ विकसित करने में अपना अहम योगदान देंगे.
कब खेला जाएगा एशिया कप?
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 का आगाज सितंबर में होने वाला है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के हाथों में हैं. लेकिन पाकिस्तान भारत का दौरा नहीं करेगी. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था, तो पीसीबी ने आईसीसी से शर्त रखी थी कि साल 2031 तक जितने भी आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में भारत में होंगे, वहां पाकिस्तान नहीं जाएगा. इसी वजह से भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा सकता है.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: फैंस की अटक गई थी सांसे! देखें भारत और न्यूजीलैड के बीच टॉप-4 नॉकआउट मुकाबले
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Rajiv Shukla
BCCI का बड़ा ऐलान, जय शाह की कुर्सी पर बैठेंगे राजीव शुक्ला; जानें पूरा मामला