डीएनए हिंदी: भारत में 9 साल बाद विमेंस टेस्ट होने जा रहा है. बीसीसीआई ने इसकी शेड्यूल जारी कर दी है. भारत और इंग्लैंड के बीच डी वाई पाटिल स्टेडियम में 14 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत में आखिरी बार विमेंस टेस्ट मैच 2014 में हुआ था. तब साउथ अफ्रीका से भारतीय टीम भिड़ी थी. इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत 29 नवंबर को होगी. भारत और इंग्लैंड की विमेंस 'ए' टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी. उसके बाद भारत-इंग्लैंड की सीनियर विमेंस टीमें तीन टी20 इंटरनेशनल और एक टेस्ट मैच खेलेंगी. इंग्लैंड के बाद भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की विमेंस टीम आएगी.

टेस्ट मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया करेगी भारत दौरे की शुरुआत

भारत और ऑस्ट्रेलिया 21 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच टेस्ट मैच खेलेंगे. यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन-तीन वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. 

मुंबई और नवी मुंबई में होंगे सारे मैच

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सारे मैच मुंबई और नवी मुंबई में होंगे. पिछले साल दिसंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया की विमेंस टीमों के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज के सारे मैच मुंबई और नवी मुंबई में हुए थे. जिसमें रिकॉर्ड संख्या में दर्शक आए थे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से इन दोनों शहरों में भारत के खेलने के फैसले में यह बड़ा फैक्टर हो सकता है. 

ये रहा पूरा शेड्यूल:

India Women 'A' vs England Women 'A

  • 29  नवंबर    पहला टी20     वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • 01  दिसंबर   दूसरा टी20    वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • 03  दिसंबर   तीसरा टी20   वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

India Women vs England Women

  • 06 दिसंबर  पहला टी20I    वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • 09 दिसंबर  दूसरा टी20I    वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • 10 दिसंबर  तीसरा टी20I   वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

14-17 दिसंबर एकमात्र टेस्ट डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई

India Women vs Australia Women

21-24 दिसंबर एकमात्र टेस्ट वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

  • 28 दिसंबर   पहला वनडे   वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • 30 दिसंबर   दूसरा वनडे    वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • 02 जनवरी   तीसरा  वनडे   वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

टी20I सीरीज

  • 05 जनवरी 2024   पहला टी20I   डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
  • 07 जनवरी 2024   दूसरा टी20I   डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
  • 09 जनवरी 2024   तीसरा टी20I   डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BCCI Announces Home Schedule for India Women Team England and Australia Women Tour of India
Short Title
9 साल बाद भारत में होगा विमेंस टेस्ट मैच, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Women Test Match
Caption

India Women Test Match

Date updated
Date published
Home Title

9 साल बाद भारत में होगा विमेंस टेस्ट मैच, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल

 

Word Count
402