डीएनए हिंदी: शुक्रवार को BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी. भारतीय टीम को अंग्रेजों के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही T20I मैच खेलने हैं. हरमनप्रीत कौर टीम की अगुवाई करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है. अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी को वनडे में टीम में जगह दी गई है. इसके अवाला किरण नवगीरे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. वो T20I टीम में शामिल हैं. यह दौरा 10 सितंबर से डरहम में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ शुरू होगा.
भारत की ये 5 स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर नहीं हैं खूबसूरती के मामले में किसी से कम, कुछ का क्रिकेटर्स से रहा गहरा रिश्ता
हाल ही में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक से चूकने वाली भारतीय टीम में ऋचा घोष को T20I टीम में शामिल किया गया है. खराब प्रदर्शन की वजह से यास्तिका भाटिया को T20I से बाहर कर दिया गया है. हालांकि उन्होंने वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है. इस साल की शुरुआत में विश्व कप की टीम से बाहर किए जाने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने भी वनडे टीम में वापसी की है.
भारत की T20I टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष और केपी नवगिरे
भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया भारतीय महिला टीम का ऐलान, झूलन गोस्वामी वनडे टीम में लौटीं