डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग 2023-24 में गुरुवार को मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में हरिकेन्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले में सैम हैं ने शानदार 51 रन का पारी खेली और होबार्ट हरिकेन्स को जीत दिलाई. इस मैच में हरिकेन्स के लिए खेल रहे निखिल चौधरी के साथ ब्रेट ली की बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. भारतीय मूल के निखिल ने पंजाब की अंडर 22 टीम के लिए घरेलू मैच खेला है और उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे ब्रेट ली और उनके बीच की बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: 'आप करो तो चमत्कार, हम करें तो...' सहवाग ने अंग्रेजों की बोलती कर दी बंद
मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी के दौरान जब निखिल चौधरी बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तब ब्रेट ली ने उनसे हिंदी में बात की. ली ने निखिल से कहा, निखिल मैं ब्रेट ली बोल रहा हूं, आप कैसे हो, निखिल ने जवाब में कहा, "मैं ठीक हूं, धन्यवाद."
ली ने उनसे कहा, मेरी हिंदी थोड़ी थोड़ी अच्छी है, आपसे मिलकर खुशी हुई. निखिल ने जवाब में कहा, धन्यवाद, आपकी हिंदी भी काफी अच्छी है. ली ने कहा, मैं अभी भी अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं.
"Your Hindi is too good, mate!"
— KFC Big Bash League (@BBL) January 4, 2024
Nikhil was impressed by Binga! @BrettLee_58 #BBL13 pic.twitter.com/pM1DxJiOwh
इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स के कप्तान नाथन एलिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शॉन मार्श बिना खाता खोले टिम डेविड का शिकार हो गए. क्विंटन डीकॉक को निखिल चौधरी ने आउट कर रेनेगेड्स को दूसरा झटका दिया. जॉर्डन कॉक्स के 47 और जोनाथन वेल्स के नाबाद 38 रनों की बदौलत रेनेगेड्स 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 147 रन बनाने में सफल रही. होबार्ट के लिए टिम डेविड, रिले मेयरडिथ नाथन एलिस और निखिल चौधरी ने एक एक सफलता हासिल की.
हरिकेन्स ने 6 विकेट से जीता मैच
148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 50 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद सैम हैं और कोरी एंडरसन ने पारी संभाली और टीम को 50 के पार पहुंचाया. सैम ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए. बचा हुआ काम टिम डेविड के साथ मिलकर कोरी एंडरसन ने पूरा कर दिया और टीम को 8 गेंद पहले ही जीत दिला दी. एंडरसन ने 35 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन की पारी खेली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ब्रेट ली ने हिंदी में पूछा क्रिकेटर का हाल, मिला ऐसा जवाब कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई वीडियो