डीएनए हिंदी: शनिवार को होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) और मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के बीच चल रहे बिग बैश लीग (Big Bash League) के 12वें सीजन के 14वें मैच के दौरान एक अविश्वसनीय कैच (Outstanding Catch) देखने को मिला. पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाबाद खान (Shadab Khan) ने गेंद को लॉन्ग ऑन की तरह काफी ऊंचा मारा. कमेंटेटर्स ने भी कह दिया कि गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई उसके बाद अचानक मेलबर्न रेनेगेड्स के जेक फ्रेजर-मैकगर्क (
Jake Fraser-McGurk) ने बाउंड्री लाइन पर छलांग लगाई और गेंद को पहले ग्राउंड में उछाला और फिर तुरंत उठकर उन्होंने कैच लपक लिया. इसे देखने के बाद मैदान पर मौजूद दर्शक हैरान रह गए.
होबार्ट में खेले गए इस मुकाबले में होबार्ट हेरिकेन्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जेम्स निशम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन डार्सी शॉर्ट जल्दी ही आउट हो गए. हैरिकेन्स की पूरी पारी में नीशम के अलावा सिर्फ नाथन ऐलिस थे जिन्होंने 20 का आंकड़ा पार किया. हैरिकेन्स के आधे बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. अकिल हुसैन का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने तीन विकेट चटकाए. डेविड मूडी ने भी 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाने में सफल रहे. आंद्रे रसल ने दो विकेट झटके.
बाउंड्री के बाहर जाकर पकड़ा शानदार कैच
डार्सी शॉर्ट और सेलेब जेवेल के आउट होने के बाद शादाब खान ने मोर्चा संभाला और छक्के चौके लगाकर रनगति को बढ़ाने की कोशिश की. पारी के 9वें ओवर में उन्होंने डेविड मूडी की गेंद को फिर से बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अविश्वसनीय कैच लपककर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. हेरिकेन्स की पूरी टीम 122 पर ढेर हो गए.
Who else but Jake Fraser-McGurk?! 🤯 #BBL12 pic.twitter.com/ujG159mIZD
— KFC Big Bash League (@BBL) December 24, 2022
123 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत बेहद खराब रही और 3 ओवर के भीतर ही उन्होंने तीन विकेट गंवा दिए. जोनाथन वेल्स के 26 और विल सदरलैंड के 40 रन की बदौलत मेलबर्न 100 के आंकड़े को पार करने में सफल रही लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 114 रन पर ही ढेर हो गए. शादाब खान और रिले मेरेडिथ ने 3-3 विकेट झटके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस ऑस्ट्रेलियन ने सुपरमैन की तरह कैच पकड़ दर्शकों को किया हैरान, देखें वीडियो