डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग (Big Bash League 2022-23) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) लीग का अपना आखिरी मैच खेलने मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम (Docklands Stadium, Melbourne) में उतरेंगी. ये एडिलेड स्ट्राइकर्स का आखिरी मुकाबला तो है ही लेकिन मेलबर्न का भी सीजन का अंत हो सकता है. मेलबर्न रेनेगेड्स के 13 मैचों में 13 अंक हैं और उन्हें प्लेऑफ्स (BBL 12 Play Offs) में जाने के लिए हर हाल में जीत की दरकार है. हार से इस टीम की हार मुश्किल हो सकती है. ऐसे में शॉन मार्श (Shaun Marsh), मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill), सैम हार्पर (Sam Harper) और कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) मौका गंवाना नहीं चाहेंगे.
भारत में कहां देखें Big Bash League 2022-23
भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं. मेलबर्न रेनेगेड्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच होने वाले मुकाबले को भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
कब से शुरू होगा Melbourne Renegades vs Adelaide Strikers का मुकाबला
24 जनवरी को मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में मेलबर्न रेनेगेड्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे से ये मैच शुरू होगा. ये वही मैदान है जहां रूफ पर गेंद लग जाने से बल्लेबाज को छह रन मिल जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया में मौजूद फैंस इसे शाम 7.15 मिनट से लाइव देख सकते हैं.
एडिलेड स्ट्राइकर्स की पूरी टीम: ट्रैविस हेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एडम होज़, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, हैरी नीलसन, कैमरन बॉयस, वेस आगर, पीटर सिडल, हैरी कॉनवे, रयान गिब्सन, हेनरी हंट और हेनरी थॉर्नटन.
मेलबर्न रेनेगेड्स की पूरी टीम: शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, सैम हार्पर (विकेटकीपर), एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू क्रिचली, विल सदरलैंड, जैक प्रेस्टविज, जोनाथन वेल्स, टॉम रोजर्स, कोरी रोक्चिसियोली, डेविड मूडी, फवाद अहमद, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, रुवंता केलेपोथा और केन रिचर्डसन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिंच और मार्श टीम को दिलाएंगे प्लेऑफ्स की टिकट या ट्रेविस हेड करेंगे काम खराब? जानें कैसे देखें लाइव