डीएनए हिंदी: बुधवार को सिडनी थंडर (Sydney Thunder) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले गए बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League) के आखिरी लीग मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) को हराकर प्लेऑफ्स (Big bash League 2022-23 Playoffs) में जगह पक्की कर ली. इस मैच में पाकिस्तान के उस्मान कादिर (Usman Qadir) ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 3 विकेट चटकाए. इस गेंदबाज को सिर्फ एक वऩडे के बाद से पाकिस्टीतान की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 119 रन बना सकी. 120 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सिडनी थंडर के पसीने छूट गए. हांलाकि 3 विकेट शेष रहते थंडर ने जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट भी हासिल कर लिया. 

साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त, भारत से होगा खिताबी मुकाबला

सिडनी थंडर के कप्तान क्रिस ग्रीन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गुरिंदर संधू ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और पहले ही ओवर में जो क्लार्क को पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाज थॉमस रोजर्स और कैंपबेल केलावे ने पारी संभाली लेकिन डेनियल सैम्स ने जल्द ही एक और झटका दे दिया. मार्कस स्टॉयनिस कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने. थॉमस रोजर्स और कार्टराइट ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम ज्यादा स्कोर नहीं जोड़ सकी और सिर्फ 119 रन बना सकी. इस दौरान पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 

BBL 12 के प्लेऑफ्स में पहुंची सिडनी थंडर
 
120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और डेविड वार्नर दूसरे ओवर में ही आउट हो गए. देखते ही देखते टीम ने 60 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद डेनियस सैम्स ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाई. टीम जब जीत से 16 रन दूर थी तो सैम्स भी पवेलियन लौट गए. हालांकि क्रिस ग्रीन और नाथ मैकेंड्र्यू ने सिडनी थंडर को जीत दिलाकर प्लेऑफ्स की टिकट भी दिला दी. 

एक वनडे के बाद पाकिस्तान टीम से किया बाहर

इस मैच में उस्मान कादिर ने शानदार गेंदबाजी की और थॉसम रोजर्स, मार्कस स्टॉयनिस और बियू वेबस्टर को आउट किया. जुनियर कादिर ने पाकिस्तान के लिए साल 2021 में वनडे डेब्यू किया था और सिर्फ एक मैच ही खेल सके थे. पाकिस्तान के लिए 23 टी20 में 29 विकेट हासिल करने वाले इस गेंदबाज को वर्ल्डकप की टीम से भी बाहर कर दिया गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
BBL 12 abdul qadir son usman qadir gets 3 wicket in melbourne stars vs sydney thunder big bash league
Short Title
1 मैच के बाद जिसे पाकिस्तान ने टीम से निकाला अब ऑस्ट्रेलिया में बरपा रहा कहर, अब
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BBL 12 abdul qadir son usman qadir gets 3 wicket in melbourne stars vs sydney thunder big bash league
Caption

BBL 12 abdul qadir son usman qadir gets 3 wicket in melbourne stars vs sydney thunder big bash league 

Date updated
Date published
Home Title

1 मैच के बाद जिसे पाकिस्तान ने टीम से निकाला अब ऑस्ट्रेलिया में बरपा रहा कहर