डीएनए हिंदी: पंजाब में एक 18 साल की बॉस्केटबॉल की खिलाड़ी के साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया गया है. इस खिलाड़ी को तीन युवकों ने अपनी हैवानियत का शिकार बनाने की कोशिश की और उसे स्टेडियम की छत से भी नीचे फेंक दिया. पंजाब के मोगा के एक स्टेडियम में घटी इस घटना में पीड़िता को कई जगह फ्रैंक्चर भी हुए हैं. 

क्या है पुलिस का कहना 

पुलिस का कहना है कि खिलाड़ी को लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज चल रहा है, दोनों पैरों और ठुड्डी में काफी चोट आई है. पुलिस ने बताया है कि ये घटना 12 अगस्त की है और तभी से तीनों आरोपी फरार हैं. 

पिता ने बताया बेटी के साथ क्या कुछ हुआ

पीड़िता के पिता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में घटना की पूरी जानकारी देते हुए कई बातें बताई हैं. इस घटना से क्रोधित और दुखी पिता ने बताया कि उनकी बेटी मोगा के स्टेडियम में प्रेक्टिस के लिए गई थी. एक आरोपी जिसकी पहचान जतिन कांडा के रूप में हुई है, उसने उनकी बेटी के साथ रेप करने की कोशिश की थी. जब उसने खुद को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे 25 फीट की ऊंचाई से धक्का दे दिया, जिस वजह से उसे बहुत चोटे आईं हैं.  

मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी जतिन और उसके दो दोस्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मोगा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने भी कहा है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस रेड भी मार रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Basketball Player Pushed Off Punjab Moga Stadium Roof For Resisting Rape
Short Title
बॉस्केटबॉल खिलाड़ी के साथ स्टेडियम में रेप की कोशिश, विरोध किया तो छत से फेंका,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पिता ने पैसों की खातिर अपनी नाबालिग बेटी का सौदा कर दिया.
Caption

पिता ने पैसों की खातिर अपनी नाबालिग बेटी का सौदा कर दिया.

Date updated
Date published
Home Title

बॉस्केटबॉल खिलाड़ी के साथ स्टेडियम में रेप की कोशिश, विरोध किया तो छत से फेंका, दिल दहला देने वाला मामला