बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज दूसरा मैच 29 अक्टूबर को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए काफी शानदार शुरुआत की है. टीम के स्टार ओपनर टोनी डी जोर्जी ने अपने बल्ले से धूम-धड़ाका कर दिया है और शतक लगा दिया है. इसके अलावा जोर्जी ने स्टब्स के साथ मिलकर 100 से अधिक रनों की साझेदारी कर ली है.
साउथ अफ्रीका के स्टार ओपर टोनी डी जोर्जी ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ दिया है. उन्होंने 146 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 100 रनों क पारी खेली थी और खबर लिखने तक क्रीज पर मौजूद है. इसके अलावा जोर्जी ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर 136 रनों की पार्टनरशिप भी कर ली है. टीम का टी ब्रेक तक का स्कोर 205/1 (56).
Tony de Zorzi is the first 🇿🇦 opener in 16 years and just the third 🇿🇦 opener this century to post a Test fifty in Bangladesh.
— Akul Diddi (@akul_diddi) October 29, 2024
SA openers to post a 50+ score in Bangladesh since 2000
Graeme Smith (2008, twice)
Neil McKenzie (2008)
Tony de Zorzi (2024)@hershybru
Top knock. pic.twitter.com/mYw9bjSxXP
जोर्जी ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि इस सदी में टोनी जोर्जी पहले अफ्रीका ओपनर बन गए हैं, जिसने शतक लगाया है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 50 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे अफ्रीकी ओपनर बन गए हैं. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ ग्रीम स्मिथ और लीन मैकेंजी ने ऐसा किया है. 2000 के बाद से बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा करने वाले सिर्फ तीन ही ओपनर है.
यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दूसरे टेस्ट में Tony de Zorzi का धूम-धड़ाका, बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर रचा इतिहास