डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच (Ban Vs Ire Live Cricket Score) दूसरा वनडे मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है, जो बारिश के कारण बीच में ही बिना किसी परिणाम के खत्म घोषित करना पड़ा है. आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए थे, लेकिन पारी खत्म होते ही बारिश ने बरसना शुरू किया और फिर थमी ही नहीं. इसके चलते मैच को बिना किसी परिणाम के रद्द घोषित कर दिया गया. बांग्लादेश फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है.  

बांग्लादेश ने बनाए 349 रन
शंटो और लिटन दास की बेहतरीन पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने जीत के लिए आयरलैंड को दिया 350 रनों का लक्ष्य.

अच्छी पारी खेल आउट हुए शंटो 
नजमुल हसन शंटो के फैंस को शतक की उम्मीद थी लेकिन वह 73 रन बनाकर आउट हुए. 190 के स्कोर पर बांग्लादेश को लगा चौथा झटका. 

शाकिब अल हसन भी आउट 
पिछली मैच मैं तूफानी पारी खेलने वाले शाकिब अल हसन को इस बार ग्राहम ह्यूम की गेंद पर टैक्टर ने कैच लपक चलता किया. 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे बांग्लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर. 

लिटन दास 70 रन बनाकर आउट 
खतरनाक फॉर्म में दिख रहे लिटन दास 71 गेंदों में 70 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट कैंपहर ने लिया. 

लिटन दास की धुआंधार पारी 
लिटन दास ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दूसरे छोर से नजमुल हसन शंटो की ओर से अच्छा साथ मिल रहा है. 23 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर पहुंचा 1 विकेट के नुकसान पर 123 रन.

23 रन बनाकर रन आउट हुए इकबाल 
बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल 23 रन बनाकर आउट हो गए. 13.3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 59 पहुंचा.

5 ओवर में बांग्लादेश ने बनाए सिर्फ 14 रन. आयरलैंड के गेंदबाज दबाव बनाने में कामयाब लेकिन अब तक विकेट नहीं निकाल पाए.

बांग्लादेश की पारी हुई शुरू 
बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल और लिटन दास क्रीज पर मौजूद हैं. आयरलैंड को जल्दी से जल्दी विकेट निकालने होंगे ताकि दबाव बनाया जा सके.

Ban Vs Ire 2ND ODI Live Score Updates
आयरलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को दिया बल्लेबाजी का न्योता. पिछले मैच में शाकिब अल हसन और डेब्यूटंट तौहीद हृदय ने तूफानी पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें: Ban Vs Ire: सिलहट में शाकिब-मेहदी के बल्ले से होगा कमाल या गेंदबाजों की होगी चांदी, जानें कैसी है पिच 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ban Vs Ire 2ND ODI Scorecard match Updates bangladesh vs ireland cricket live score shakib al hasan
Short Title
Ban Vs Ire 2ND ODI Live: आयरलैंड ने जीत टॉस, बांग्लादेश करेगी पहले बैटिंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ban Vs Ire 2nd ODI Live Scorecard
Caption

Ban Vs Ire 2nd ODI Live Scorecard

Date updated
Date published
Home Title

Ban Vs Ire 2ND ODI: बांग्लादेश ने खड़ा किया 350 रनों का पहाड़, बारिश ने आयरलैंड को मैदान पर उतरने ही नहीं दिया