डीएनए हिंदी: बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को मात देकर वाकई सभी की बोलती बंद कर दी है. तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम के छक्के छुड़ा दिए. बांग्लादेश ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप किया है. इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को बांग्लादेश ने एक भी मैच नहीं जीतने दिया और हर बार धूल चटाई.
तीसरे टी20 में भी बांग्लादेश ने इंग्लैंड को बुरी तरह रौंद डाला. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को लिटन दास और रोनी तालुकदार ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. लेकिन तालुकदार ज्यादा देर तक जमे नहीं रह सके. 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें आदिल रशीद ने 24 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शंटो क्रीज पर आए और लिटन दास के साथ मोर्चा संभाला.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने अंग्रेजों को किया 3-0 से 'ब्राउन वॉश', तीसरी बार सारे मैच हारे अंग्रेज
लिटन दास और शंटो का जबरदस्त खेल
दोनों ने मिलकर तेजी से रन बनाने शुरू किए और स्कोरकार्ड को बढ़ाना शुरू किया. जब 17वें ओवर में बांग्लादेश का विकेट गिरा तब तक लिटन दास और शंटो इंग्लैंड को बड़ी चोट पहुंचा चुके थे. दोनों ने साथ मिलकर अगले 10 ओवर में 84 रन जोड़ दिए. लिटन दास ने 57 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली जब कि शंटो ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाए. शंटो अंत तक नाबाद रहे. जिसकी बदौलत बांग्लादेश 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 158 रन बना सकी.
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर फिल सॉल्ट जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद मलान और कप्तान बटलर ने पारी को संभाला और टीम को जीत के काफी पास ले गए. लेकिन 14वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मलान (53 रन) आउट हो गए और यहीं से गेम बदल गया.
ये भी पढ़ें: Ban Vs Eng: लिटन दास ने छुड़ाया इंग्लैंड के बॉलर्स का बुखार, खेली टी20 करियर की बेस्ट इनिंग
जब मलान आउट हुए तब इंग्लैंड का स्कोर 100 रन था और उसे जीत के लिए 59 रन चाहिए थे. मलान के बाद बटलर (40 रन) भी अगली ही गेंद पर आउट हो गए. इन दोनों के बाद कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका और इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाकर रुक गई. इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी और अपनी कसी हुई गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश 16 रन से मैच जीत गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ban vs Eng T20: बांग्लादेश ने निकाली इंग्लैंड की हवा, पढ़ें पूरे मैच में क्या-क्या हुआ