डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जहां बांग्लादेश की नजर जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने पर होगी तो दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा. इंग्लैंड अगर ये मैच हार जाती है तो वह सीरीज गंवा देगी. दूसरी ओर बांग्लादेश जीत जाती है तो वह इंग्लैंड से टी20 सीरीज जीत लेगी. बांग्लादेश ने पहले टी20 में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 6 विकेट से मात दी थी. दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: जहां स्मिथ और लाबुशेन ने किया संघर्ष, वहीं गिल ने बरसाए रन, जड़ दिया दूसरा टेस्ट शतक
इंग्लैंड ने ढाका में दो वनडे मुकाबले इस दौरे पर खेले थे और दोनों में जीत हासिल की थी. चट्टोग्राम में दो मैच हुए और दोनों में बांग्लादेश ने जीत हासिल की. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ढाका में बांग्लादेश पलटवार करती है या इंग्लैंड का दबदबा जारी रहेगा. शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां ज्यादातर मैच जीते हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 155 रन का बांग्लादेश ने बनाया था. जबकि सबसे छोटा स्कोर भी उसी के नाम रहा है. बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच सिर्फ 2 टी20 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ने 1-1 मैच जीते हैं.
टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
रोनी तालुकदार, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तौहीद ह्रदय, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम और रेजौर रहमान राजा.
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, डेविड मलान, बेन डकेट, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रीस टॉप्ली और रेहान अहमद.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नजमुल शांतो फिर मचाएंगे गदर या जोफ्रा आर्चर लगाएंगे लगाम, जानें ढाका के पिच का हाल