डीएनए हिंदी: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को पहले टी20 मुकाबले में मात देने वाली बांग्लादेश को हौसले बुलंद हैं और वह अब सीरीज (BAN vs ENG T20 Series 2023) जीतने के इरादे से ढाका पहुंच चुकी है. पहले टी20 मुकाबले में जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी पारी के बावजूत कोई बल्लेबाज या गेंदबाज उनका साथ नहीं दे सका और टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 156 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश ने 12 गेंद पहले ही सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अब दूसरा मुकाबला 12 मार्च को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय फैंस भी लाइव देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अपने घर में न्यूजीलैंड की बढ़ीं मुश्किलें, क्राइस्टचर्च टेस्ट में श्रीलंका ने दिखाया दबदबा
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियंस इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम पिछली हार से सबक लेते हुए पलटवार करने के लिए तैयार है. हालांकि जिस अंदाज में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने पहले टी20 में जीत हासिल की है उसे देखते हुए. पहले टी20 में इंग्लैंड को उलटफेर का शिकार नहीं कहा जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश की लगातार इंग्लैंड के खिलाफ ये दूसरी जीत है. अब दूसरे मुकाबले में जहां इंग्लैंड पहली हार का बदला लेना चाहेगी तो दूसरी ओर बांग्लादेश कीर्तिमान रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ये मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा.
कहां और कब देखें BAN vs ENG 2nd T20I
बांग्लादेश और इंग्लैंड (Bangladesh vs England) खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले को भारत में लाइव देखा जा सकता है. दोनों देशों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस दोपहर 2.30 बजे से फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं. बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के किसी भी मुकाबलें को भारत में किसी टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दुनिया जीतने वाली इंग्लैंड क्या बांग्लादेश से हार जाएगी T20 सीरीज? जानें भारत में कहां और कैसे देखें लाइव