डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और इंग्लैंड (Bangladesh vs England) के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 (BAN vs ENG 2nd T20) में वर्ल्ड चैंपियन की हालत खराब है. 57 रन के स्कोर पर ही इंग्लैंड ने अपने टॉप 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद उम्मीद थी की सैम करन और बेन डकेट पारी को संभाल लेगें. लेकिन ऐसा नहीं हुआ औप पूरी टीम 117 रन पर ढेर हो गई. टीम के 6 बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. इस तरह वर्ल्ड चैंपियंस पर पहली बार सीरीज (BAN vs ENG T20 Series 2023) हारने का खतरा मंडराने लगा है.
ये भी पढ़ें: तालियों से गूंजा स्टेडियम, नतमस्तक हुए फैंस, देखें विराट कोहली के शतक के बाद अद्भुत नजारा
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच पहली बार द्वीपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी. दूसरे टी20 मुकाबले में भी इंग्लैंड की स्थिति अच्छी नहीं है. कप्तान बटलर (Jos Buttler) और शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड मलान (Dawid Malan) तो इस मुकाबले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
England are a T20I cricket team with a stumping problem!
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) March 12, 2023
LIVE COMMS:
👉 https://t.co/5BMsKSlSyi 👈 #BANvENG | #BANvsENG pic.twitter.com/3cHc3VI2Vs
"Yay I got Buttler"
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) March 12, 2023
LIVE COMMS:
👉 https://t.co/5BMsKSlSyi 👈 #BANvENG | #BANvsENG pic.twitter.com/rS1kliBP55
Another great work behind stumps from Liton Kumar Das. What an over by Mehidy Hasan Miraz. Bangladesh is all over England.#BanvsEng #BANvENG #ICC #wtcfinal #ENGvFRA #CricketTwitter #LitonKumarDas #LKD #MehidyHasanMiraz pic.twitter.com/oYPHmXLtYO
— Cricket With Tamim🇧🇩 (@SportswithTamim) March 12, 2023
Malan's promotion doesn't work for England.
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) March 12, 2023
🏴: 16/1 (2.2 overs)
LIVE COMMS:
👉 https://t.co/5BMsKSlSyi 👈 #BANvENG | #BANvsENG pic.twitter.com/fAJ3lxuasa
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान को प्रमोट किया गया और फिल साल्ट के साथ वो ओपनिंग करने के लिए उतरे. इस बदलाव से इंग्लैंड को कोई फायदा नहीं हुआ और तीसरे ही ओवर में वह 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मोइन अली और फिल साल्ट ने टीम को 50 के स्कोर तक पहुंचाया. साल्ट 50 के स्कोर पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान बटलर ने पिछले मैच की तरह की पारी की उम्मीद थी लेकिन इस बार वो भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और 4 रन बनाकर आउट हो गए. मोइन अली भी जल्द ही पवेलियन लौट गए. देखते ही देखते टीम ने 60 के भीतर 4 विकेट गंवा दिए.
इंग्लैंड पर टूटा हसन का कहर
सैम करने और मोइन अली ने कुछ देर विकेटों के गिरने के सिलसिले को रोक कर रखा लेकिन करन के आउट होने के बाद फिर से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और पूरी टीम 117 रन पर ही ढेर हो गई. मेहदी हसन ने सबसे शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंग्लैंड पर टूटा हसन का कहर, बांग्लादेश के सामने वर्ल्ड चैंपियन की हालत खराब, 117 पर ढेर हुई इंग्लैंड