डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और इंग्लैंड (Bangladesh vs England) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (BAN vs ENG 1st T20) आज खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को खेलने का मौका मिलता है तो वह दो साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. इससे पहले उन्होंने भारत में ही भारत के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला खेला था. जिसके बाद चोट की वजह से वह टी20 वर्ल्डकप समेत कई टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. वनडे क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले आर्चर पर पूरी दुनिया की नजर होगी. इस मुकाबले को भारतीय फैंस दोपहर 2.30 बजे से लाइव देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : KS Bharat ने छोड़ा आसान कैच तो फैंस को आई पंत की याद, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

आर्चर की वापसी कैसी रहती है, ये चट्टोग्राम की पिच पर भी निर्भर करता है. चलिए जानते हैं कि यहा कि पिच तेज गेंदबाजों के लिए कितनी मददगार साबित होगी. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 के आसपास का रहता है. आखिरी टी20 मुकाबले में यहां बांग्लादेश ने जीत हासिल की थी. इंग्लैंड के लिए यह मैदान अनलकी रहा है. इसी मैदान पर उन्हें 2014 टी20 वर्ल्डकप में नीदरलैंड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने यहां 4 टी20 मैच खेले हैं और सिर्फ एक जीत पाई है.  

चट्टोग्राम में तेज गेंदबाज बरपाएंगे कहर

टी20 में यहां अक्सर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें यहां 50 प्रतिशत मैच जीतती हैं तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां 196 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. तेज गेंदबाजों के लिए ये पिच मददगार होती है. ऐसे में आर्चर समेत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज यहां बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं.  

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें

बांग्लादेश: लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन (कप्तान), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नसूम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद, हसन महमूद, रोनी तालुकदार, तौहीद हिरदोय , तनवीर इस्लाम और रेजौर रहमान राजा.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, डेविड मलान, बेन डकेट, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली, रेहान अहमद और क्रिस जॉर्डन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ban-vs-eng-1st t20-pitch-report-chattogram-pitch-analysis-bangladesh-vs-england jofra archer litton das
Short Title
2 साल बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर, जानें चट्टोग्राम होगी धुलाई या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ban-vs-eng-1st t20-pitch-report-chattogram-pitch-analysis-bangladesh-vs-england jofra archer litton das
Caption

ban-vs-eng-1st t20-pitch-report-chattogram-pitch-analysis-bangladesh-vs-england jofra archer litton das

Date updated
Date published
Home Title

2 साल बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर, जानें चट्टोग्राम में होगी धुलाई या बरपाएंगे कहर?