भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है. बजरंग ने मार्च में सोनीपत में हुए नेशनल ट्रायल्स के दौरान डोप सैंपल नहीं दिया था, जिसके बाद उन पर एक्शन लिया गया है. सस्पेंड होने के बाद बजरंग का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी सैंपल देने से इनकार नहीं किया था. बजरंग का कहना है कि सैंपल लेने के लिए जो किट लाई गई थी, वह एकस्पायर थी.
ये भी पढ़ें: चोटिल मथीशा पथिराना लौटेंगे घर, अब चेन्नई का क्या होगा?
पेरिस ओलंपिक का टूट सकता है सपना
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पेरिस ओलंपिक ट्रायल्स में हार गए थे. उन्हें रोहित कुमार ने 65 किग्रा भारवर्ग में पटखनी दी थी. बता दें कि अगर उन पर से सस्पेंशन नहीं हटता है तो वह पेरिस ओलंपिक के लिए होने वाले फाइनल ट्रायल्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
10 मार्च को NADA ने बजरंग से यूरीन सैंपल देने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद NADA ने वर्ल्ड डोपिंग डोपिंग एजेंसी (WADA) को इसके बारे में सूचना दी. WADA ने NADA से कहा कि वह बजरंग से नोटिस जारी करके जवाब मांगे कि उन्होंने सैंपल देने से इनकार क्यों किया. ऐसे में NADA ने 23 अप्रैल को बजरंग को नोटिस भेज 7 मई तक जवाब देने के लिए कहा है. बजरंग NADA को जवाब देंगे, तब जाकर सुनवाई की तारीख तय की जाएगी.
जानिए बजरंग ने क्या कहा?
सस्पेंड होने के बाद बजरंग ने कहा, "मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैम्पल देने से इनकार नहीं किया. मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैम्पल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की. उसका जवाब दे दीजिए और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए. मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे."
मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए ख़बर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ !!! मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को sample देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा sample लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या… pic.twitter.com/aU676ADyy3
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 5, 2024
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
रेसलर बजरंग पूनिया को NADA ने किया सस्पेंड, सामने आई ये बड़ी वजह