डीएनए हिंदी: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2022) में भारत को पदक दिलाकर पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजाने वाले बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) धरना पर बैठ गए हैं. उनके साथ रियो ओलंपिक (Rio Olympic 2016) की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक (Sakshi Malik), कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) चैंपियन विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar ) के अलावा अन्य पहलवान भी मौजूद हैं. ये पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों का आरोप है कि फेडरेशन अलग-अलग नियमों को लगाकर खिलाड़ियों का उत्पीड़न कर रहा है.
#Jantar mantar pic.twitter.com/calKOipydH
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) January 18, 2023
Delhi | Wrestlers, including Olympians Bajrang Punia & Sakshee Malikkh, protest against Wrestling Federation of India at Jantar Mantar
— ANI (@ANI) January 18, 2023
Bajrang Punia says, "Wrestlers don't want to tolerate the ongoing dictatorship. We'll hold a press conference b/w 3-4pm&reveal everything there" pic.twitter.com/vK9oEqkXFF
पिछले साल बर्मिंघम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट ने अपने ट्वीटर पर भी फेडरेशन के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है. उन्होंने लिखा, खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है और पूरी शिद्दत के साथ ओलंपिक और बड़े खेलों के लिए तैयारी करता है लेकिन अगर फेडरेशन उसका साथ ना दे तो मनोबल टूट जाता है. लेकिन अब हम नही झुकेंगे. अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे.
खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है और पूरी शिद्दत के साथ ओलंपिक और बड़े खेलो के लिए तैयारी करता है लेकिन अगर फेडरेशन उसका साथ ना दे मनोबल टूट जाता है।लेकिन अब हम नही झुकेंगे।अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे।#BoycottWFIPresident#BoycottWrestlingPresident@PMOIndia @narendramodi @AmitShah
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) January 18, 2023
2016 रियो ओलंपिक में भारत को पहला पदल दिलाने वाली साक्षी मलिक भी जंतर मंतर पर पहुंची और भारतीय कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ धरना शुरू किया. उन्होंने भी अपने ट्वीटर पर फेडरेशन का विरोध करते हुए लिखा, खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया. मनचाहे कायदे कानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। #BoycottWFIPresident#BoycottWrestlingPresident@PMOIndia @AmitShah @narendramodi
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) January 18, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओलपिंक में भारत का परचम लहराने वाले बजंरग पूनिया धरने पर बैठे, फेडरेशन पर लगाया बड़ा आरोप