भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. प्रणीत ने ये फैसला सिर्फ 31 साल की उम्र में लिया है. भारत को बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Badminton Championship) में मेडल जीतना कभी भी आसान नहीं हुआ है. लेकिन ये काम बी साई प्रणीत ने करियर में किया है. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक मेडल अपने नाम किया है. हालांकि अब प्रणीत बैडमिंटन खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. भारत के लिए ये एक बुरी खबर हो सकती है. क्योंकि इस साल 2024 में पेरिस ओलंपिक (Olympic 2024) खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही प्रणीत ने सोशल मीडिया के एक्स (ट्वीटर) पर अपने संन्यास की घोषणा कर दी.
यह भी पढ़ें- UPW vs RCB: आरसीबी ने जीता मुकाबला, यूपी को 23 रनों से दी करारी शिकस्त; स्मृति और पैरी रही मैच की हीरो
बी साई प्रणीत ने साल 2019 में बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया था. इसके साथ ही प्रणीत ने अपना नाम उन खिलाड़ियों में शामिल कर लिया था, जिन्होंने देश के लिए बैडमिंटन में मेडल जीता है. प्रणीत का इतनी कम उम्र में संन्यास लेने का फैसला सभी को हैरान कर रहा है. हालांकि प्रणीत ने अपने सोशल मीडिया के एक्स (ट्वीटर) पर पर्सनल अकाउंट पर संन्यास की जानकारी दी है और साथ में एक भावुक पोस्ट भी शेयर की है.
Dear Badminton , Thank you 🙏 pic.twitter.com/FuMDDKPMmM
— Sai Praneeth (@saiprneeth92) March 4, 2024
इस कारण प्रणीत ने लिया संन्यास
बी साई प्रणीत अपनी चोटों से काफी ज्यादा परेशान थे. प्रणीत टोक्यो ओलंपिक 2020 के बाद से ही चोटों से जूझ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं अपने खेल को अलिवदा कह रहा हूं. ये खेल पिछले 24 सालों से मेरे खून में है." बता दें कि प्रणीत ने इसके लिए सभी को शुक्रिया भी कहा है. उन्होंने आगे लिखा, "बैडमिंटन मेरा पहला प्यार है, जिसनें मुझे निखारा और मेरा कैरेक्टर बनाया. मैंने जो भी यादें संजोई है और जो भी चुनौतियों का सामना किया है और उन्हें पार किया है. ये सब मेरे दिल में हमेशा रहेंगी."
संन्यास लेने के बाद कोच बनेंगे प्रणीत
बी साई प्रणीत ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए ये भी बताया है कि वो कोचिंग की दुनिया में कदम रखेंगे. उन्होंने बताया है कि वो अप्रैल में अमेरिका में ट्रायएंगल एकेडमी के हेड कोच बनेंगे. प्रणीत ने ये जानकारी पीटीआई को दी है. हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में बी साई प्रणीत भारतीय टीम के बी कोच बनेंगे और युवा खिलाड़ियों को देश के लिए मेडल जीतने में अपना योगदान देंगे.
ऐसा रहा प्रणीत का करियर
बी साई प्रणीत के बैडमिंटन करियर की बात करें तो, उन्होंने अपने जीवन और खेल में सबसे बड़ी उपलब्धि साल 2019 में बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हासिल की थी. इसके अलावा उन्होंने साल 2017 में सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज अपने नाम की थी. प्रणीत ने अपने बैडमिंटन करियर में बेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में अपनी जगह हासिल की थी और टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई भी किया था. लेकिन उन्हें टोक्यो में अपने सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मेहज 31 साल की उम्र में इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने लिया संन्यास, जानिए क्या है कारण