डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan Firing) पर हमले की घटना की निंदा पाकिस्तानी क्रिकेटर भी कर रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट कर हमले पर दुख जाहिर करते हुए पूर्व पाक पीएम की सलामती की दुआ की है. कई और पूर्व क्रिकेटरों ने भी उन पर हुए हमले के विरोध में ट्वीट किया है. पूर्व क्रिकेटर और राजनेता की हालत स्थिर बताई जा रही है और हमलावर को भी अरेस्ट कर लिया गया है.
Babar Azam ने किया ट्वीट, मांगी सलामती की दुआ
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हमले की निंदा करते हुए कहा, 'मैं इमरान खान पर हुए हमले की कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. अल्लाह कप्तान और हमारे प्यारे पाकिस्तान को अपनी हिफाजत में रखे.'
Strongly condemn this heinous attack on @ImranKhanPTI. May Allah keep Kaptaan safe and protect our beloved Pakistan, Ameen.
— Babar Azam (@babarazam258) November 3, 2022
पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी हमले की निंदा करते हुए लिखा कि वजीराबाद में इमरान भाई पर हुए हमले से बहुत दुखी हूं. सबके लिए सलामती की दुआ कर रहा हूं.
Deeply disturbed about the events unfolding in Wazirabad . Our prayers with Imran BHAI and everyone there. We as a country must come together and not allow anyone to distort our national unity.
— Wasim Akram (@wasimakramlive) November 3, 2022
कई और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस हमले की निंदा की है. शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट कर इमरान खान और उनके सहयोगियों पर हुए हमले की निंदा करते हुए सबके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की है. शोएब मलिक और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों ने भी इस हमले की निंदा की है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया, रोमांचक हुई सेमीफाइनल की जंग! देखें लेटेस्ट अंक तालिका
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान हुआ था हमला
बता दें कि यह हमला उस वक्त हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम का मुकाबला चल रहा था. पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखी है. फिलहाल पाकिस्तान प्वाइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर है लेकिन अगर-मगर की गुंजाइश के साथ अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की कुछ उम्मीद बची हुई है. पाकिस्तान का अगला मुकाबला अब बांग्लादेश के साथ है.
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल से कितने दूर हैं साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान, समझें पूरा गणित
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इमरान खान पर हमले से पाकिस्तानी क्रिकेटर सदमे में, कैप्टन ने की कप्तान के लिए दुआ