डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 में सुपर 4 के मुकाबले शुरू हो गए हैं. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सुपर फोर पॉइंट्स टेबल में नंबर वन की जगह कवर कर ली है. इससे पहले ग्रुप स्टेज में नेपाल के खिलाफ पाकिस्तानी टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा करके आसानी से नेपाली खिलाड़ियों को आउट कर अपनी ताकत दिखाई थी. भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों की आग उगलती गेंदें भी असरदार साबित हुई थीं. बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक में पाकिस्तान के प्लेयर्स पूरी तरह से एशिया कप में रूल करते नजर आ रहे हैं और आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे हैं.
सबसे ज्यादा रनों की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान और आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर चल रहे बाबर आजम ने दो पारियों में 84 के औसत से टूर्नामेंट में अब तक 168 रन बनाए हैं. हालांकि सबसे ज्यादा 193 रन अब तक बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो ने बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- 'बड़ी गलती कर बैठेगी टीम इंडिया' ईशान किशन और केएल राहुल पर जारी बहस पर क्या बोले गौतम गंभीर
बैटिंग से बॉलिंग तक में बेहतरीन रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन
बाबर ने जहां पाकिस्तान के लिए बल्ले से झंडे गाड़े हैं तो दूसरी ओर गेंदबाजी में हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने अपनी गेंदों से सभी टीमों के बल्लेबाजों की नाक में दम किया है. हारिस ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं. इसके अलावा नसीम शाह और शाहीन अफरीदी 7-7 विकेट ले चुके हैं.
बैटिंग स्ट्राइक रेंट की बात करें तो सबसे ज्यादा शादाब खान का स्ट्राइक रेट 200 का है. इतना ही नहीं, बॉलिंग इकॉनमी की बात करें तो इस मामले में सबसे किफायती बॉलर की लिस्ट में भी पाकिस्तानी गेंदबाज फहीम अशरफ का नाम शामिल है. फहीम का एशिया कप का इकॉनमी रेट 3.86 रहा है.
यह भी पढ़े- रऊफ और नसीम ने बांग्लादेश की उड़ाई धज्जियां, पाकिस्तान की सुपर 4 में धमाकेदार शुरुआत
पाकिस्तान का बेहतरीन रहा है प्रदर्शन
पाकिस्तानी प्लेयर्स ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में एशिया कप की अन्य सभी विरोधी टीमों को परेशान किया है, जिसके चलते इस बार एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है और यह भारत के लिए भी चुनौती है. बता दें कि भारत का पाकिस्तान के साथ 10 सितंबर को सुपरफोर का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तय है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एशिया कप में पाकिस्तान का बोलबाला, इन 6 प्लेयर्स से कांप रहीं सभी टीमें