डीएनए हिंदी: पिछले साल टी20 क्रिकेट (T20I Cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दुनिया के सभी बल्लेबाजों के पीछे छोड़ दिया. उनके सामने ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) टिके और न ही कप्तान बाबर (Babar Azam) . लेकिन 2020 से अब तक सभी फॉर्मेट में मिलाकर रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में बाबर ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. दोहरे पर दोहरा शतक जड़ने वाले न मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) उनके सामने टिकते हैं और न ही रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) . सूर्यकुमार ने तो पिछले साल से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया है तो उनकी तो टॉप 10 में भी जगह नहीं बनती है.
नसीम ने 5 विकेट लेकर कौनसा अधूरा वादा पूरा किया, जानें क्यों आई उन्हें मां की याद
2020 के बाद से पाकिस्तान के कप्तान ने 115 पारियों में 5310 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक उनके नाम हैं. हालांकि भारतीय पूर्व कप्तान रन बनाने के मामले में बाबर से काफी पीछे हैं. बाबर इतने आगे हैं कि कोहली और सूर्या के रन जोड़कर भी उनके बराबर नहीं होते. कोहली और सूर्या ने मिलकर 154 पारियों में कुल 5116 रन बनाए हैं. हालांकि सूर्या ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना 2021 से शुरू किया था. लेकिन कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ट बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.
सूर्या तो टॉप 10 में भी नहीं
आपको बता दें कि साल 2020 टेस्ट क्रिकेट में 3000 से अधिक रन बनाकर कीर्तिमान रचने वाले जो रूट भी अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख सके और बाबर से पीछ खिसक गए. उन्होंने साल 2020 से 5125 रन बनाए हैं. तीसरे स्थान पर बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास हैं. दास वे 4488 रन बनाए हैं और सूची में तीसरे स्थान पर हैं. सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में राज किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने लेकिन भारतीय टीम का नया स्टार टॉप टेन में भी शामिल नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाबर के आसपास भी नहीं विराट और सूर्या, दोनों मिलकर भी नहीं कर पा रहे पाकिस्तानी कप्तान को पीछे