डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है. पहले शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से टकराव फिर वर्ल्ड कप स्क्वॉड (Pakistan World Cup Squad) में देरी और उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का वीजा मिलने में टीम को देरी तक बाबर आजम परेशानियों में रहे हैं. इस बीच अब उनके खिलाफ पाकिस्तानी ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. बाबर पाकिस्तान के हाइवे पर ऐसे गाड़ी चला रहे थे कि उसके चलते ट्रैफिक पुलिस को एक्शन लेना पड़ा.
दरअसल, खबरें है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का पंजाब मोटरवे पुलिस ने हाइवे पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के चलते ओवरस्पीडिंग का चालान काटा है. इस मामले में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी आई है, इसमें बाबर आजम एक पुलिसकर्मी के साथ दिख रहे हैं.
Once again Chalan for Babar Azam
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) September 25, 2023
यह भी पढ़ें- बाबर आजम एंड टीम को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी, भारत सरकार ने जारी किया वीजा
वायरल हो गई बाबर आजम की तस्वीर
बाबर आजम को पुलिसवाला तस्वीर में कुछ समझाता दिख रहा है. खबरें हैं कि तेज रफ्तार के चलते बाबर आजम को रोका गया है और उनका चालान भी काट दिया गया है. इतना ही नहीं इसी साल की शुरुआत में बाबर आजम की गाड़ी का चालान काटा गया था. उस दौरान बाबर की गाड़ी में कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी.
यह भी पढ़ें- रन आउट होकर जा रहे बल्लेबाज को बांग्लादेश ने बुला लिया वापस, हैरान कर देगा ये वाकया
आखिरी समय में मिला भारत का वीजा
गौरतलब है कि भारत में होने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आने को लेकर बाबर आजम की टीम को वीजा नहीं मिला था. इसके चलते उनके भारत आने तक पर संशय बन गया है. हालांकि अब वीजा मिलने के बाद पाकिस्तान की टेंशन कुछ कम हुई है. बता दें कि पाकिस्तान को अपना पहला प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिना लाइसेंस कार चला रहे थे बाबर आजम? पाकिस्तान की पुलिस ने काट दिया चालान