डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट में घमासान और उठा-पटक का दौर जारी है. अब कप्तान बाबर आजम की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. इन फोटो और वीडियो के सामने आने के बाद से उन्हें कप्तानी से हटाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि कुछ फैंस ऐसा भी कह रहे हैं कि उनकी छवि खराब करने के लिए मॉर्फ्ड तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है. बवाल बढ़ने के बाद से पाक कप्तान ने अपने अकाउंट से पब्लिक कमेंट का ऑप्शन हटा दिया है.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल
सोशल मीडिया पर बाबर आजम की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दावा किया जा रहा है कि अपनी ही टीम के सदस्य की गर्लफ्रेंड के साथ पाक कप्तान हैं. वह सेक्स चैट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि महिला के क्रिकेटर बॉयफ्रेंड को टीम से ड्रॉप नहीं किया जाएगा. अभी तक बाबर आजम की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
Babar Azam sexting with gf of another Pakistan cricketer and promising her that her bf won’t be out of team if she keeps sexting with him is just 👎🏿
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) January 15, 2023
I hope allah is watching all this .
pic.twitter.com/nlKEp55dUB
सोशल मीडिया पर कुछ फैंस इसे उनकी छवि खराब करने की कोशिश भी बता रहे हैं.
Being babar azam is not easy in this country
— 𝑻𝒘𝒆𝒆𝒆𝒕𝒚☃️|| 𝒌𝒊𝒏𝒈 𝒃𝒂𝒃𝒂𝒓 𝒔𝒕𝒂𝒏 (@itweeetyyy__) January 15, 2023
-Everyday new agenda
-Opposition from board/ management
-Unnecessary hate
-Captaincy pressure
-& now Personal attacks
We need to back him,before he gets destroyed by all the unreasonable outside noise!#WeStandWithBabar #BabarAzam pic.twitter.com/YmEGHxwLA2
कुछ फैंस कह रहे हैं कि उन्हें जान-बूझकर गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है.
My kaptaan we know very well about these mafias. First they started the campaign against your captaincy to weaken you and now these cheap 🤡🤡are torturing you mentally by sharing your personal pics. But my Allah is with you @babarazam258#WeStandWithBabar pic.twitter.com/YqknnjXXJe
— Hassan Abbasi (@HassanAbbasian) January 15, 2023
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Day के तौर पर 15 जनवरी को मनाने की फैंस कर रहे हैं मांग, वजह भी है दमदार
क्या पाकिस्तान के कप्तान की अब होगी पद से छुट्टी?
शाहिद अफरीदी के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता और नजम सेठी के पीसीबी चेयरमैन बनने के बाद से बाबर आजम की कप्तानी पर संकट की बात कही जा रही है. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि अफरीदी बाबर की जगह पर अपने दामाद शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाना चाहते हैं. अब आपत्तिजनक तस्वीरों के सामने आने के बाद से देखना है कि क्या उनकी कप्तानी जाएगी या वह इस विवाद से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे.
यह भी पढें: Virat Kohli के शतक की नहीं बल्कि इस चीज ने किया गौतम गंभीर का दिल खुश, वीडियो देख आप भी मान जाएंगे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Babar Azam की आपत्तिजनक तस्वीरें लीक होने पर मचा बवाल, अब कप्तानी से छुट्टी होना तय!