डीएनए हिंदी: मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के दूसरे मुकाबले में ही दिग्गज खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली. पाकिस्तान के नेशनल स्टेडियम कराची में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और कराची किंग्स (Karachi Kings) के बीच मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली. दोनों की पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में फैन फॉलोइंग है. इसलिए मैच का का बेसब्री से सभी इंतजार कर रहे थे. इस रोमांचक मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी ने 2 रन से जीत हासिल की.
चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन के बाद विराट कोहली ने चोड़ी चुप्पी? सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट
इस मैच के दौरान जब मोहम्मद आमिर के सामने बल्लेबाजी के लिए बाबर आजम आए तो उन्होंने एक गेंद अपने फॉलोथ्रू में पकड़ी और बाबर आजम की ओर गुस्से में फेंक दिया. जिसके बाद दोनों सीनियर खिलाड़ियों क बीच गर्मा गर्मी देख फैंन के काफी आलोचना की. मामला ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. मैच के बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेल के दौरान हुई इस घटना के बारे में बताया. मोहम्मद आमिर ने ओवर में गुस्से में विकेटकीपर की ओर गेंद फेंकी जिस पर बाबर आजम ने उन्हें चौका जड़ दिया. शोएब मलिक इस घटना से नाराज दिखे.
"Babar Azam, Imad Wasim, Mohammad Amir all respect each other" – Shoaib Malik#HBLPSL8 | #KKvPZ pic.twitter.com/rBpDhYBgex
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) February 14, 2023
Software Update successfully 🤙💙#HBLPSL8 #KKvPZ pic.twitter.com/rvbCJX9h56
— Haris 2.0(STAN IK🥀) (@Tmhara_Bhai) February 15, 2023
शोएब मलिक हुए नाराज
शोएब मलिक ने कहा, "मेरा मानना है रिस्पेक्ट खत्म नहीं होना चाहिए. मैंने बाबर, आमिर, इमाद को देखा है. जब भी मिलते हैं तो एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. मुझे यकीन है कि आप सभी एक-दूसरे का भी सम्मान करते हैं. यह लीग के लिए अच्छा होगा. एक बार जब आप लीग में प्रवेश करते हैं, तो आपको इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है कि आपको अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए क्या प्रोत्साहित करता है. लेकिन हम जानते हैं कि कोई भी हद पार नहीं करता है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोहम्मद आमिर ने फेंक कर मारी बाबर आजम को गेंद, हरकत से पूर्व कप्तान हुआ खफा, देखें वीडियो