डीएनए हिंदी: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन रहा है. टीम ने भले ही लगातार चार का सिलसिला तोड़ दिया हो, लेकिन अभी भी करो या मरो वाली स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान की टीम सात मैचों में 3 जीत के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है. उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले तो जीतने ही होंगे, साथ ही दुआ करनी होगी कि दूसरी टीमों के परिणाम उनके हक में आए. हालांकि यह इतना आसान नहीं लग रहा है. इसका खुद पाकिस्तान जिम्मेदार है. उन्होंने लगातार चार मुकाबले गंवाए. यह पाकिस्तान के वर्ल्डकप इतिहास में पहला मौका है, जब उन्होंने इतने मैच एक साथ गंवा दिए. इसके बाद से ही कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है. उनकी डिफेंसिव कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता कि टीम वर्ल्डकप जीते,' सीनियर खिलाड़ी ने लगाया आरोप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी एक प्रेस रिलीज के माध्यम से संकेत दिया है कि बाबर से वर्ल्डकप के बाद कप्तानी छीनी जा सकती है. पीसीबी ने टीम की लगातार हार के बाद स्टेटमेंट जारी किया, "कप्तान बाबर आजम और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को वर्ल्डकप टीम चुनने के लिए पूरी आजादी दी गई थी. अब आगे बोर्ड, वर्ल्डकप में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट के हित में फैसला लेगी." पाक टीम के लगातार शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब चर्चाएं तेज हैं कि वर्ल्डकप के बाद बाबर से कप्तानी छीन ली जाएगी.

इन तीन खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीबी बाबर के रिप्लेसमेंट की तलाश में भी जुट गई है. पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को संभावित कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. शादाब और शाहीन टी20 कप्तान बन सकते हैं, वहीं पूर्व में पाकिस्तान की कप्तानी संभाल चुके सरफराज को वनडे और टेस्ट की कमान दी जा सकती है. सरफराज की कप्तानी में ही पाकिस्तान की टीम अपना आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. 2017 में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था.

बाबर की कप्तानी के लिए सेमीफाइनल है कटऑफ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर आजम को कप्तान बने रहने के लिए टीम को वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पहुंचाना होगा. नहीं तो, उन्हें कोई नहीं बचा सकता. मौजूदा समीकरण को देखते हुए पाकिस्तान का टॉप-4 में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Babar Azam may lost his captaincy After World Cup 2023 Sarfaraz Ahmed Shaheen Shah Afridi in race cwc23
Short Title
वर्ल्डकप 2023 के बाद बाबर से छीन सकती है कप्तानी, ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं पाकिस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Babar Azam vs PCB
Caption

Babar Azam vs PCB

Date updated
Date published
Home Title

वर्ल्डकप 2023 के बाद बाबर से छीन सकती है कप्तानी, ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं पाकिस्तान का नेतृत्व

Word Count
438