डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एशिया कप में फ्लॉप रहने के बाद लय में लौटते दिख रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म बरकार रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली है. इस तूफानी पारी के साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है और विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ दिया है.
Virat Kohli का रिकॉर्ड तोड़ा बाबर आजम ने
बाबर आजम ने सबसे कम पारियों में 11,000 इंटरनेशनल रन पूरा करने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. इस मैच से पहले बाबर के खाते में कुल 10,947 रन थे. बाबर ने 3122 टेस्ट रन और वनडे में 4664 रन बनाए हैं. टी20 फॉर्मेट में उनके खाते में 3216 रन दर्ज हैं. बाबर आजम ने सबसे तेज 10,000 इंटरनेशनल रनों के मामले में भी विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया था. पाक कप्तान ने 251 पारियों में यह कारनामा किया है जबकि विराट कोहली ने 261 पारियों में 11,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं.
यह भी पढ़ें: भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया प्रैक्टिस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखनी है? यहां है सारी डिटेल
वर्ल्ड कप में बाबर और विराट के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला
बाबर आजम और विराट कोहली की अक्सर तुलना होती रहती है. वर्ल्ड कप 2022 में भी दोनों की फॉर्म और प्रदर्शन की चर्चा अभी से हो रही है. एशिया कप में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में थे जबकि बाबर का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था. हालांकि पाकिस्तानी कप्तान ने बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी पुरानी लय पा ली है. यह पाकिस्तान की टीम के लिए राहत की बात है. पाक कप्तान के साथ ही सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी बेहतरीन फॉर्म में है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: भारत और थाईलैंड के बीच Live मुकाबला कहां देखें, जानें डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाक कप्तान बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, जानें डिटेल