साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. जिसके पहले दिन बाबर आजम ने 4 रन ही बना पाए. मगर उन्होंने इस छोटी पारी के बावजूद भी इतिहास रच दिया. वो इस कारनामे को करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए.
पाकिस्तान ने अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी नें 211 रन बनाए. बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म काफी खराब चल रहा है. इस प्रारुप में बाबर लंबे अरसे से अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनका विकेट साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज
डेन पीटरसन ने लिया. उनको पीटरसन ने मारक्रम के हाथों कैच आउट करवा दिया.
विराट और रोहित की लिस्ट में शामिल हुए बाबर
बाबर आजम पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए है. जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से तीनों प्रारुपों में 4000 से ज्यादा रन बनाया है. वहीं वो ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी है. बाबर से पहले ये कारनामा भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली कर चुके है.
अपने 56वें टेस्ट मैच में बाबर आजम ने 4000 हजार के आंकड़े तक पहुंचे. टेस्ट क्रिकेट में अबतक बाबर 40001 रन बना चुके हैं. जिसमें उनके बल्ले से 9 शतक और 30 अर्धशतक देखने को मिला है. वही बाबर के वनडे क्रिकेट पर नजर डालें तो उसमें उन्होंने 123 वनडे मैच में 5957 रन बना चुके है. जबकि टी20 क्रिकेट में उनके नाम 128 टी20 मैच में 4223 रन है.
कैसा है विराट और रोहित का प्रदर्शन
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अबतक 121 मैचों में 9166 रन बना चुके है. वही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 295 वनडे मैच में 13906 रन बनाए है. जिसमें विराट के बल्ले से 50 शतक भी देखने को मिली है. जबकि कोहली का टी20 प्रारुप में भी रिकॉर्ड कमाल का है. इस प्रारुप में उन्होंने 125 टी20 मैच में 4188 रन बनाए है.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े देखें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 66 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें उनके बल्ले से 4289 रन बना चुके हैं. वही वनडे क्रिकेट में रोहित 265 मैचों में 10866 रन बनाए है. जिसमें रोहित ने 31 शतक और 3 दोहरा शतक लगा चुके है. टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन देखें तो उन्होंने 159 टी20 मैच में 4231 रन बनाए है. जिसमें रोहित ने 32 अर्धशतक और 5 शतक भी बनाया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
SA VS PAK : बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट और रोहित की लिस्ट में बनाई जगह