डीएनए हिंदी: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होना है. जिसको लेकर देशभर के श्रद्धालु बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया के कई कोने में राम नाम गुंज रहा है. हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम में राम सिया राम बजते हुए सुना गया था. देश के लाखों श्रद्धालु इस पल का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं और इन श्रद्धालुओं में अब एक पाकिस्तानी क्रिकेटर का नाम भी जुड़ गया है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक बड़ा कदम उठाया है और भागवान राम का झंड़ा फहराया है. 

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, टी20I में ऐसा करने वाले बनेंगे इकलौते खिलाड़ी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने रविवार को एक सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने भगवे रंग का झंड़ा पकड़ा हुआ है और उस झंडे पर भगवान राम का चित्र दिख रहा है. कनेरिया ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, "हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर है तैयार, अब सिर्फ 8 दिन का है इंतजार! बोलो जय जय श्री राम."

पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का भगवान राम के प्रति स्नेह पहली बार देखने को नहीं मिल रहा है. 16 दिसंबर 1980 को कराची में जन्मे कनेरिया का क्रिकेटिंग करियर उतार चढ़ाव से भरा रहा है. अनिल दलपत के बाद वह सिर्फ दूसरे हिंदू खिलाड़ी थे, जिन्होंने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिप्रेजेंट किया. कनेरिया के पूर्वज गुजरात के सूरत के रहने वाले थे लेकिन आजादी के बाद वह कराची में बस गए. 

उतार चढ़ाव से भरा रहा कनेरिया का करियर

पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेलने वाले कनेरिया पर स्पॉट फिक्सिंग का मामला भी दर्ज हुआ, जिसको उन्होंने 2013 में चुनौती दी लेकिन उनकी अपील को रिजेक्ट कर दिया गया. कनेरिया ने अपने टेस्ट करियर में 261 और वनडे में 15 विकेट हासिल किए. साल 2000 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और 2010 में ही इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. उन्होंने टेस्ट में 15 बार फाइव विकेट हॉल और 2 बार 10 विकेट हॉल पूरा किया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ayodhaya ram mandir opening pakistan cricketer danish kaneria said jai jai shree ram with handling flag
Short Title
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जीता हिंदुस्तान का दिल, हाथ में झंडा लेकर कहा, बोलो जय जय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दानिश कनेरिया
Caption

दानिश कनेरिया, फोटो क्रेडिट, ट्विटर

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जीता हिंदुस्तान का दिल, हाथ में झंडा लेकर कहा, बोलो जय जय श्री राम

Word Count
419
Author Type
Author