डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वो हमेशा ट्रेंडिंग रील भी बनाते रहते हैं. उन्हें आप भारतीय बॉलीवुड स्टार के रूप में भी देख सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए पहुंच चुकी है लेकिन उस टीम में वार्नर शामिल नहीं है. उन्होंने टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले आराम करने का फैसला किया है. ICC T20 World Cup 2022 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है, जो 16 अक्टूबर से शुरू होगा.
IPL में हुआ बड़ा खेल, 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम ने इस दिग्गज को बनाया कोच
सोशल मीडिया में वार्नर के लाखों भारतीय फैंस हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने शुक्रवार को साउथ इंडियन स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म के एक सीन को शेयर किया जिसमें वो महेश बाबू की तरह दिख रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने अपने फैंस से पूछा कौन हूं मैं. जिसके बाद इस पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई. यूजर्स ने वार्नर का नया नामकरण भी कर दिया. महेश बाबू के लुक में दिखने की वजह से कुछ यूजर्स ने उन्हें वार्नर बाबू कहा तो कुछ ने उन्हें डेविड बाबू कहा है. कुछ यूजर्स को वार्नर का लुक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) की तरह भी लगा.
वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य सदस्य हैं. टी20 विश्वकप में उनकी उपस्थिति टीम को मजबूत बनाने के लिए काफी है. वार्नर अपने कूल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2021 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इससे पहले टीम 2010 के विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें इग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
David Warner ने लिया इस एक्टर का रूप, लोगों से पूछा- कौन हूं मैं? मिला ये जवाब