बिग बैश लीग 2024-25 में सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में टेस्ट स्पेशलिस्ट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सिडनी की ओर से खेलते हुए अपने पहले ही मैच में तूफानी शतक जड़ दिया है. मौजूदा वक्त में स्मिथ काफी घातक फॉर्म में है. इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी शतक जड़ा था. हालांकि स्मिथ को आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिला था.
स्मिथ ने जड़ा तूफानी शतक
बिग बैश लीग 2024-25 में सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स मुकाबला खेला गया. इस मैच में सिडनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए थे. टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने पहले तो 58 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उसके बाद भी उनका बल्ला शांत नहीं रहा. उन्होंने 64 गेदों में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनकी 189.06 का स्ट्राइक रेट रहा.
Steve Smith is something else 😲
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2025
Here's all the highlights from his 121* off 64 balls. #BBL14 pic.twitter.com/MTo82oWAv1
शतक के साथ बनाया रिकॉर्ड
बिग बेश लीग के इतिहास में स्टीव स्मिथ ने अपना नाम इतिहास के पन्नों पर लिखवा लिया है. स्मिथ ने बीबीएल इतिहास में अब तक कुल 3 शतक लगाए हैं. हालांकि स्मिथ सबसे तेज 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 32वीं पारी के दौरान अपनी तीसरा शतक पूरा किया. इससे पहले मैकडरमॉट ने 3 शतक लगाने के लिए 96 पारी ली थी.
आपको बता दें कि सिडनी ने 220 रनों की विशाल लक्ष्य पर्थ को दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना सकी और टीम को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम के लिए कप्तान एश्टन टर्नर ने 32 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सैम फानिंग 29 गेंदों में 41 रन बना सके.
यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर के दोस्त को नहीं मिली जगह
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Watch: 'टेस्ट स्पेशलिस्ट' ने टी20 में ठोका तूफानी शतक, IPL मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीददार