डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच एडिलेड (Adelaide Test) में खेले गए दूसरे टेस्ट में कंगारुओं ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. चौथे दिन के पहले ही सत्र में 77 रन पर ढेर कर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (Travis Head) को प्लेयर ऑफ द मैच और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. लाबुशेन से पहले टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी शतक लगाया था तो दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 163 रन की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और माइकल नेसर (Michael Neser) ने 5-5 विकेट झटके तो नाथन लायन (Nathan Lyon) ने 4 और स्कॉड बोलैंड ने 3 विकेट लिए.
ईशान किशन, संजू सैमसन या ऋषभ पंत, वनडे वर्ल्ड कप के लिए किस बल्लेबाज का दावा वाकई है सबसे मजबूत
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 137 ओवरी बल्लेबाजी की और 7 विकेट पर 511 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 69.3 ओवर की बल्लेबाजी की और 214 रन ही बना सकी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से बल्लेबाजी की और 31 ओवर में 199 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 497 रन का लक्ष्य था लेकिन कैरेबियन टीम सिर्फ 77 रन पर ढेर हो गई और कंगारुओं ने 419 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
लाबुशेन ने जमकर बरसाए रन
एडिलेड टेस्ट में लाबुशेन का बल्ले ने यहां भी जमकर रन उगला. पहली पारी में 163 रन बनाने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दूसरी पारी में भी 31 रन बनाए. उन्होंने इससे पहले सिडने टेस्ट में भी कमाल का प्रदर्शन किया था और पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले सिर्फ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने थे. लाबुशेन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को 77 पर ढेर कर दर्ज की टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत