डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia Vs West Indies Test) के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस डे-नाइट टेस्ट में टीम की कप्तानी नियमित कप्तान पैट कमिंस नहीं करेंगे. कप्तानी का जिम्मा पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दिया गया है. स्मिथ इस वक्त प्रचंड फॉर्म में हैं और पिछले मैच में ही उन्होंने दोहरा शतक जड़ा है. पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है और होमग्राउंड के साथ पिछले मैच की जीत का आत्मविश्वास भी उनके पक्ष में है.
बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद गई थी स्टीव स्मिथ की कप्तानी
स्टीव स्मिथ को 2018 के चर्चित बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी गंवानी पड़ी थी और उन पर एक साल का बैन भी लगा था. हालांकि अब उन पर से कप्तानी का बैन भी हट चुका है. पिछले मैच में कमिंस के चोटिल होने के बाद उन्होंने ही आखिरी दिन कप्तानी की थी. कमिंस की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है और पूरी जांच के बाद मेडिकल टीम ने उन्हें रेस्ट करने का निर्देश दिया है. कमिंस की गैर-मौजूदगी में स्मिथ ने पहले टेस्ट में जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाई और टीम ने 164 रनों से मेहमान टीम को हराया था.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट भारत में देखना है लाइव तो यहां है पूरी डिटेल
पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में कैसी होगा ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान होने के साथ मुख्य तेज गेंदबाज भी हैं. उनकी गैर-मौजूदगी का असर बॉलिंग आक्रमण पर भी पड़ेगा. पिंक बॉल टेस्ट में देखना है कि स्मिथ किस बॉलिंग लाइनअप के साथ उतरते हैं. माना जा रहा है कि मिशेल स्टार्क के साथ जोश हेजलवुड और कैमरून ग्रीन कमान संभालेंगे. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रैंकिंग में लाबुशेन नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज, रोहित-पंत भी टॉप टेन में शामिल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Aus Vs WI 2nd Test Steve Smith Captain
कैरेबियाई आर्मी की अब खैर नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस शतकवीर को थमाई टीम की कमान